ETV Bharat / state

Scindia on Priyanka: सिंधिया ने प्रियंका गांधी को बताया अतिथि, पोस्टर पर दिया बयान, परेशानी थी तो कांग्रेस ने मेरे पिता और मुझे क्यों लिया

ग्वालियर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सभा के दौरा सिंधिया के खिलाफ पोस्टर लगे थे. प्रियंका गांधी ने मंत्री सिंधिया पर बयान भी दिया था. इसके जबाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी को अपना अतिथि बताया. उन्होंने कहा कि 'मुझे प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं, अगर परेशानी थी तो कांग्रेस ने मेरे पिताजी और मुझे क्यों लिया.'

Jyotiraditya Scindia on priyanka gandhi
सिंधिया ने प्रियंका गांधी को बताया अतिथि
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 4:04 PM IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

ग्वालियर। शुक्रवार को ग्वालियर में प्रियंका गांधी ने मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि ''सिंधिया की विचारधारा अचानक पलट गई है. इसको लेकर सिंधिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ''जो भी मेहमान ग्वालियर आते हैं उनका स्वागत है. प्रियंका गांधी शायद पहली बार ग्वालियर आई हैं, इसलिए उनका सत्कार स्वागत है, लेकिन जो मंच पर अन्य मेहमान बैठे हैं वह पहले भी मेहमान बनकर आए थे. उनकी आंखों में बदलता हुआ ग्वालियर का सूरज झलक रहा है. लेकिन शायद वो इस सूरज को देख पाए, लेकिन वे भी शायद पहले भी मेहमान बनकर आते थे. इस बार भी कार्यक्रम के बाद चले गए. शायद वो बदलता हुआ ग्वालियर आप के जरिए देख सकें.''

विकास और प्रगति को लेकर आगे बढ़ रही भाजपा: अगर कांग्रेस की सरकार होती तो ग्वालियर में एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, ग्वालियर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, हजार बिस्तर का अस्पताल क्या संभव हो पाता. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार विकास और प्रगति को लेकर निरंतर आगे बढ़ रही है. मंत्री सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस ने पोस्टर लगाने को लेकर सिंधिया ने कहा कि ''जिन लोगों ने इतिहास का एक भी पन्ना नहीं पड़ा है उनको जो कहना है वह कहने दो.''

Also Read:

मुझे प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं: मंत्री सिंधिया ने कहा कि ''मेरी विचारधारा और मेरे परिवार की विचारधारा ग्वालियर के विकास प्रदेश के विकास और देश के लिए समर्पित है. जो लोग मंच पर बैठे थे. उनको मुझे प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है. अगर उनको इतनी चिंता थी तो मेरे पूज्य पिताजी को कांग्रेस में क्यों लिया, मुझे कांग्रेस में क्यों लिया. अब जो आंखों में खटक रही है वह दुर्भावना मुंह से प्रकट हो रही है. मैंने कभी व्यक्तिगत राय नहीं की है. जनता मेरी भगवान है, मैं उनके लिए समर्पित हूं. उसी के आधार पर मैं काम करूंगा, जिस रास्ते पर मेरी मां और मेरे पूज्य पिताजी चले हैं.''

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

ग्वालियर। शुक्रवार को ग्वालियर में प्रियंका गांधी ने मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि ''सिंधिया की विचारधारा अचानक पलट गई है. इसको लेकर सिंधिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ''जो भी मेहमान ग्वालियर आते हैं उनका स्वागत है. प्रियंका गांधी शायद पहली बार ग्वालियर आई हैं, इसलिए उनका सत्कार स्वागत है, लेकिन जो मंच पर अन्य मेहमान बैठे हैं वह पहले भी मेहमान बनकर आए थे. उनकी आंखों में बदलता हुआ ग्वालियर का सूरज झलक रहा है. लेकिन शायद वो इस सूरज को देख पाए, लेकिन वे भी शायद पहले भी मेहमान बनकर आते थे. इस बार भी कार्यक्रम के बाद चले गए. शायद वो बदलता हुआ ग्वालियर आप के जरिए देख सकें.''

विकास और प्रगति को लेकर आगे बढ़ रही भाजपा: अगर कांग्रेस की सरकार होती तो ग्वालियर में एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, ग्वालियर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, हजार बिस्तर का अस्पताल क्या संभव हो पाता. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार विकास और प्रगति को लेकर निरंतर आगे बढ़ रही है. मंत्री सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस ने पोस्टर लगाने को लेकर सिंधिया ने कहा कि ''जिन लोगों ने इतिहास का एक भी पन्ना नहीं पड़ा है उनको जो कहना है वह कहने दो.''

Also Read:

मुझे प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं: मंत्री सिंधिया ने कहा कि ''मेरी विचारधारा और मेरे परिवार की विचारधारा ग्वालियर के विकास प्रदेश के विकास और देश के लिए समर्पित है. जो लोग मंच पर बैठे थे. उनको मुझे प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है. अगर उनको इतनी चिंता थी तो मेरे पूज्य पिताजी को कांग्रेस में क्यों लिया, मुझे कांग्रेस में क्यों लिया. अब जो आंखों में खटक रही है वह दुर्भावना मुंह से प्रकट हो रही है. मैंने कभी व्यक्तिगत राय नहीं की है. जनता मेरी भगवान है, मैं उनके लिए समर्पित हूं. उसी के आधार पर मैं काम करूंगा, जिस रास्ते पर मेरी मां और मेरे पूज्य पिताजी चले हैं.''

Last Updated : Jul 22, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.