ग्वालियर। जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रहा है. इस के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जो व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाया जाता है, उसे चिन्हित किया जा रहै है. वहीं अगर कंटेनमेंट एरिया में भीड़ जमा होती है, तो प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचता है और वहां पर मौजूद लोगों पर कार्रवाई करता है. साथ ही बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक लगाने के लिए हॉटस्पॉट इलाकों को सीसीटीवी कैमरे से लैश किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज जिला और पुलिस प्रशासन की आला अधिकारी सीधे अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं, ताकि कोई भी लापरवाही ना हो सके. यही कारण है कि, इस समय ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से दिन-रात मेहनत में जुटा हुआ है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीज और लोग किसी तरह की लापरवाही ना कर सकें.