ETV Bharat / state

'Dipti the cutie' नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर ऐंठे पैसे, कहा- पापा पॉजिटिव हैं... - ग्वालियर में धोखा

एमपी के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से 41 हजार रुपये ठग लिए. ठगी का एहसास होने पर युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया. युवती ने पिता को कोविड पॉजिटिव बताकर युवक से पैसे ऐंठे.

Crime Branch gwalior
क्राइम ब्रांच ग्वालियर
author img

By

Published : May 5, 2021, 3:05 AM IST

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार को युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और दस दिन तक चैटिंग कर शादी का वादा कर डाला. जब दुकानदार पूरी तरह उसके जाल में फंस गया तो युवती ने पिता को कोरोना पॉजिटिव बताकर मदद मांगी और उससे हजारों रुपये ठग लिए. ठगी का अहसास होने पर फरियादी ने क्राइम ब्रांच पुलिस से शिकायत की है. वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती ने पिता को कोविड पॉजिटिव बताकर युवक से पैसे ऐंठे.

दीप्ती द क्यूटी के नाम से भेजी थी रिक्वेस्ट
दरअसल, शहर के हजीरा क्षेत्र में रहने वाला युवक पुष्पेंद्र सिंह जनरल स्टोर चलाता है. करीब एक महीने पहले उसके सोशल मीडिया के अकाउंट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट दीप्ती द क्यूटी के नाम से आई थी. इस पर युवती का फोटो लगा था. युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद दोनों के बीच दिन-रात बात होने लगी. युवती ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. युवक का तलाक हो चुका था, इसलिए वह तुरंत फंस गया.

मध्यप्रदेशः शादी को उतावले 13 दुल्हों को लगाया चुना, पैसे लेकर दुल्हन फरार

23 अप्रैल को युवती का कॉल आया और युवक से कहा कि जयपुर में उसके पिता कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उसे पैसे की जरूरत है. बातचीत के बाद युवक ने 41 हजार रुपये युवती के बैंक खाते में डाल दिए. इसके बाद युवती का मोबाइल बंद हो गया. युवक ने बाद में सोशल मीडिया मैसेंजर पर कई मैसेज भेजे, लेकिन जवाब नहीं आया. बीच में एक बार मोबाइल चालू हुआ तो युवती बोली उसे 20 हजार रुपये और चाहिए. इसके बाद युवक समझ गया. उसने रुपये वापस करने को कहा. तभी युवक ने एसपी से शिकायत की, जिस पर एसपीअमित सांघी ने क्राइम ब्रांच साइबर सेल में उसका आवेदन भेजा. जहां पुलिस ने उसके आवेदन के आधार पर कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार को युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और दस दिन तक चैटिंग कर शादी का वादा कर डाला. जब दुकानदार पूरी तरह उसके जाल में फंस गया तो युवती ने पिता को कोरोना पॉजिटिव बताकर मदद मांगी और उससे हजारों रुपये ठग लिए. ठगी का अहसास होने पर फरियादी ने क्राइम ब्रांच पुलिस से शिकायत की है. वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती ने पिता को कोविड पॉजिटिव बताकर युवक से पैसे ऐंठे.

दीप्ती द क्यूटी के नाम से भेजी थी रिक्वेस्ट
दरअसल, शहर के हजीरा क्षेत्र में रहने वाला युवक पुष्पेंद्र सिंह जनरल स्टोर चलाता है. करीब एक महीने पहले उसके सोशल मीडिया के अकाउंट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट दीप्ती द क्यूटी के नाम से आई थी. इस पर युवती का फोटो लगा था. युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. इसके बाद दोनों के बीच दिन-रात बात होने लगी. युवती ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. युवक का तलाक हो चुका था, इसलिए वह तुरंत फंस गया.

मध्यप्रदेशः शादी को उतावले 13 दुल्हों को लगाया चुना, पैसे लेकर दुल्हन फरार

23 अप्रैल को युवती का कॉल आया और युवक से कहा कि जयपुर में उसके पिता कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उसे पैसे की जरूरत है. बातचीत के बाद युवक ने 41 हजार रुपये युवती के बैंक खाते में डाल दिए. इसके बाद युवती का मोबाइल बंद हो गया. युवक ने बाद में सोशल मीडिया मैसेंजर पर कई मैसेज भेजे, लेकिन जवाब नहीं आया. बीच में एक बार मोबाइल चालू हुआ तो युवती बोली उसे 20 हजार रुपये और चाहिए. इसके बाद युवक समझ गया. उसने रुपये वापस करने को कहा. तभी युवक ने एसपी से शिकायत की, जिस पर एसपीअमित सांघी ने क्राइम ब्रांच साइबर सेल में उसका आवेदन भेजा. जहां पुलिस ने उसके आवेदन के आधार पर कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.