ग्वालियर। बुधवार को शहर में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित उत्सव का शुभारंभ हुआ. जहां उत्सव में हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई गई, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर सहित प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हितग्राहियों को संबोधित किया.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राशन पात्रता पर्ची के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि, 6 और 7 दशक तक कांग्रेस ने इस देश पर राज किया लेकिन कांग्रेस को कभी भी गरीबों की चिंता नहीं हुई. वहीं कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भी गरीबों का हक छीना, जिसे देखते हुए इस उत्सव योजना का शुभारंभ किया गया है.