गुना। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर रुठियाई स्टेशन के पास अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के दो जनरल डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. हादसे में किसी भी प्रकार के नुकसान की बात सामने नहीं आई है. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात कही है.
अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12182) अजमेर से जबलपुर के लिए जा रही थी, तभी लगभग रात्रि के 12:30 पर ट्रेन रुठियाई स्टेशन के आउटर पर पहुंची, इसी दौरान इंजन के पीछे के दो डिब्बे एक एसएलआर और एक जनरल बोगी पटरी से नीचे उतर गए. पटरी से डिब्बे नीचे उतरने पर ट्रेन के अंदर बैठे यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े. रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंच गया. घटना को देखते हुए गुना स्टेशन से भी आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं.
इधर. घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम गुना से रुठियाई स्टेशन के लिए रवाना कर दी गई है. फिलहाल रुठियाई से गुना का आवागमन बंद कर दिया गया है.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रुठियाई स्टेशन 9109197563,
यात्रियों की जानकारी लेने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर
9630042319, 320,321,322,
सेटेलाइट नंबर
8991112873,
गुना स्टेशन-
07542252675
बीना स्टेशन- 07580223052,
जबलपुर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किये है.