ETV Bharat / state

गुना में दयोदय एक्सप्रेस की दो बोगियां हुईं डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित - पटरी से उतरे

गुना के पास अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के दो जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

पटरी से उतरे जबलपुर जा रही दयोदय एक्सप्रेस के दो जनरल डिब्बे
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 4:16 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 8:08 AM IST

गुना। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर रुठियाई स्टेशन के पास अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के दो जनरल डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. हादसे में किसी भी प्रकार के नुकसान की बात सामने नहीं आई है. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात कही है.

पटरी से उतरे जबलपुर जा रही दयोदय एक्सप्रेस के दो जनरल डिब्बे


अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12182) अजमेर से जबलपुर के लिए जा रही थी, तभी लगभग रात्रि के 12:30 पर ट्रेन रुठियाई स्टेशन के आउटर पर पहुंची, इसी दौरान इंजन के पीछे के दो डिब्बे एक एसएलआर और एक जनरल बोगी पटरी से नीचे उतर गए. पटरी से डिब्बे नीचे उतरने पर ट्रेन के अंदर बैठे यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े. रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंच गया. घटना को देखते हुए गुना स्टेशन से भी आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं.

इधर. घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम गुना से रुठियाई स्टेशन के लिए रवाना कर दी गई है. फिलहाल रुठियाई से गुना का आवागमन बंद कर दिया गया है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रुठियाई स्टेशन 9109197563,

यात्रियों की जानकारी लेने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर

9630042319, 320,321,322,

सेटेलाइट नंबर

8991112873,

गुना स्टेशन-

07542252675

बीना स्टेशन- 07580223052,

जबलपुर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किये है.

गुना। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर रुठियाई स्टेशन के पास अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के दो जनरल डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. हादसे में किसी भी प्रकार के नुकसान की बात सामने नहीं आई है. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात कही है.

पटरी से उतरे जबलपुर जा रही दयोदय एक्सप्रेस के दो जनरल डिब्बे


अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12182) अजमेर से जबलपुर के लिए जा रही थी, तभी लगभग रात्रि के 12:30 पर ट्रेन रुठियाई स्टेशन के आउटर पर पहुंची, इसी दौरान इंजन के पीछे के दो डिब्बे एक एसएलआर और एक जनरल बोगी पटरी से नीचे उतर गए. पटरी से डिब्बे नीचे उतरने पर ट्रेन के अंदर बैठे यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े. रेलवे का स्टाफ मौके पर पहुंच गया. घटना को देखते हुए गुना स्टेशन से भी आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं.

इधर. घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम गुना से रुठियाई स्टेशन के लिए रवाना कर दी गई है. फिलहाल रुठियाई से गुना का आवागमन बंद कर दिया गया है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रुठियाई स्टेशन 9109197563,

यात्रियों की जानकारी लेने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर

9630042319, 320,321,322,

सेटेलाइट नंबर

8991112873,

गुना स्टेशन-

07542252675

बीना स्टेशन- 07580223052,

जबलपुर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किये है.

Intro:

गुना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर रुठियाई स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 12182 अजमेर से जबलपुर के लिए जा रही थी तभी लगभग रात्रि के 12:30 पर ट्रेन रुठियाई स्टेशन के आउटर पर पहुंची तो इंजन के पीछे के दो डिब्बे एक एसएलआर और एक जनरल बोगी पटरी से उतर गए अचानक हुए हादसे से यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े क्योंकि मामला स्टेशन के आउटर का था तो वहां उपस्थित सभी स्टाफ पहुंच गया गुना स्टेशन से भी आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हो गए हैं यहां गौरतलब है कि घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टरों का एक दल गुना से रुठियाई स्टेशन पर पहुंच गया है सुरक्षा के सारे इंतजाम कर दिए गए हैं रुठियाई से गुना का आवागमन बंद है ।Body:रेलवे के प्रवक्ता आई ए सिद्दीकी ने बताया की रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं जिसमें रुठियाई स्टेशन पर 9109197563, यात्रियों की जानकारी लेने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 9630042319,320,321,322, सेटेलाइट नंबर8991112873 गुना स्टेशन 07542252675 बीना स्टेशन 07580223052, जबलपुर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किये हैConclusion:सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है ईटीवी भारत के सवाल यदि ट्रेन आउटर के बदले स्पीड में भी बे पटरी हो जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक भोपाल उदय बोरवणकर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर्स की टीम के साथ पहुंचकर यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिला रहे हैं।
Last Updated : Oct 15, 2019, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.