ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2022: माँ की भक्ति में लीन IAS अधिकारी, 120 km साइकिल चलाकर निहाल देवी दर्शन करने पहुंचे - 120 किमी साइकिल चलाकर मंदिर पहुंचे आईएएस

देवी की आराधना में क्या आम क्या खास सभी बराबर हैं. शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालु मां की भक्ति में डूबे हुए हैं. गुना के IAS अधिकारी आदित्य सिंह अपने तरीके से मां के प्रति भक्ति दिखाई. IAS अधिकारी 120 KM साइकिल चलाकर निहाल देवी मंदिर पहुंचे. (Shardiya Navratri 2022) (Guna IAS officer Aditya Singh) (IAS Aditya Singh reached Nihal Devi temple)

Guna IAS officer Aditya Singh
Guna IAS officer Aditya Singh
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 6:46 AM IST

गुना। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी और गुना जिले के अपर कलेक्टर आदित्य सिंह 120 किमी साइकिल चलाकर माँ निहाल देवी के दर्शन करने पहुंचे. ये पहला अवसर था जब कोई IAS अधिकारी इतने लंबे फासले को साइकिल से तय करते हुए निहाल देवी मंदिर पहुंचा हो. सप्तमी तिथि के दिन IAS आदित्य सिंह अन्य दो साइकिलिस्टों के साथ निहाल देवी मंदिर पहुंचे. शासकीय शिक्षक आशीष गलगले एवं फिटनेस ट्रेनर मयंक भटनागर ने भी साइकिलिंग करने में साथ निभाया.

IAS Aditya Singh reached Nihal Devi temple
निहाल देवी मंदिर पहुंचे आदित्य सिंह

साइकिल प्रेमी हैं IAS अधिकारी: आदित्य सिंह 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं. वर्तमान में अपर कलेक्टर के पद पर गुना जिले में कार्यरत हैं. इससे पहले आदित्य सिंह ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में भी यूथ आइकन बनकर चाचौड़ा बमोरी समेत अन्य स्थानों पर साइकिलिंग करते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया था. आदित्य सिंह फिटनेस फ्रीक होने के साथ साथ साइकिल प्रेमी भी हैं जो साइकिल से ही लंबे फासले तय करते रहते हैं.

Maa Baglamukhi Temple मन्नत पूरी होने पर अनोखे तरीके से देवी को धन्यवाद, 15 KM तैराकी पर मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे 5 भक्त

शिक्षक ने भी दिया अधिकारी का साथ: शिक्षक आशीष गलगले (Cyclist Ashish Galgale) सरकारी टीचर होने के साथ साथ पेशेवर साइकिलिस्ट भी हैं. जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर साइकिल से तय किया है. हजारों KM साइकिल चला चुके आशीष गलगले ने IAS अधिकारी का साथ निभाते हुए निहाल देवी मंदिर पहुंचे और समर्पण भाव से पूजा अर्चना भी की.
(Shardiya Navratri 2022) (IAS officer Aditya Singh Unique way) (Guna IAS officer Aditya Singh) (IAS Aditya Singh reached Nihal Devi temple) (IAS Reached temple by cycling 120 km)

गुना। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी और गुना जिले के अपर कलेक्टर आदित्य सिंह 120 किमी साइकिल चलाकर माँ निहाल देवी के दर्शन करने पहुंचे. ये पहला अवसर था जब कोई IAS अधिकारी इतने लंबे फासले को साइकिल से तय करते हुए निहाल देवी मंदिर पहुंचा हो. सप्तमी तिथि के दिन IAS आदित्य सिंह अन्य दो साइकिलिस्टों के साथ निहाल देवी मंदिर पहुंचे. शासकीय शिक्षक आशीष गलगले एवं फिटनेस ट्रेनर मयंक भटनागर ने भी साइकिलिंग करने में साथ निभाया.

IAS Aditya Singh reached Nihal Devi temple
निहाल देवी मंदिर पहुंचे आदित्य सिंह

साइकिल प्रेमी हैं IAS अधिकारी: आदित्य सिंह 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं. वर्तमान में अपर कलेक्टर के पद पर गुना जिले में कार्यरत हैं. इससे पहले आदित्य सिंह ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में भी यूथ आइकन बनकर चाचौड़ा बमोरी समेत अन्य स्थानों पर साइकिलिंग करते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया था. आदित्य सिंह फिटनेस फ्रीक होने के साथ साथ साइकिल प्रेमी भी हैं जो साइकिल से ही लंबे फासले तय करते रहते हैं.

Maa Baglamukhi Temple मन्नत पूरी होने पर अनोखे तरीके से देवी को धन्यवाद, 15 KM तैराकी पर मां बगलामुखी की शरण में पहुंचे 5 भक्त

शिक्षक ने भी दिया अधिकारी का साथ: शिक्षक आशीष गलगले (Cyclist Ashish Galgale) सरकारी टीचर होने के साथ साथ पेशेवर साइकिलिस्ट भी हैं. जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर साइकिल से तय किया है. हजारों KM साइकिल चला चुके आशीष गलगले ने IAS अधिकारी का साथ निभाते हुए निहाल देवी मंदिर पहुंचे और समर्पण भाव से पूजा अर्चना भी की.
(Shardiya Navratri 2022) (IAS officer Aditya Singh Unique way) (Guna IAS officer Aditya Singh) (IAS Aditya Singh reached Nihal Devi temple) (IAS Reached temple by cycling 120 km)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.