ETV Bharat / state

Guna old man murder दुकान से तंबाकू नहीं लाने पर दादा ने आठ वर्षीय पोती की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - गुना चचेरे दादा ने आठ वर्षीय पोती की हत्या कर दी

इंसान की हैवानियत का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है. मध्य प्रदेश के गुना की एक घटना से तो यही लगता है. इस घटना को सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गुना के पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी 8 वर्ष की पोती की हत्या महज इस बात पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी कि उसने तंबाकू लाने से इनकार कर दिया था. (guna man murder granddaughter)

guna man murder granddaughter
गुना दुकान से तंबाकू नहीं लाने पर ठ वर्षीय पोती की कर दी हत्या
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:06 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी आठ वर्षीय पोती की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसकी पोती ने तंबाकू लाने से मना कर दिया. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उस व्यक्ति ने पास की दुकान से उसके लिए तंबाकू लाने के लिए पोती से कहा था. पोती द्वारा मना करने पर उस हैवान ने अपनी मासूम पोती पर कुल्हाड़ी चला दी. घटना गुरुवार शाम छतरपुरा गांव में हुई थी. (guna killed granddaughter for not bringing tobacco)

MP: भीड़ के साथ बच्ची लौटाने की गुहार लगाती रही मां, कमरे के अंदर सद्दाम ने रेत दिया मासूम का गला, देखें CCTV फुटेज

जाने पूरा घटनाक्रमः गुना के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव अनुसार हत्यारा मृतक पोती के दादा का चचेरा भाई है. उन्होंने आगे बताया कि शैतान चचेरे दादा ने कई बार पोती से तंबाकू लाने को कहा था. लेकिन इसके बावजूद बच्ची ने पास की दुकान से तंबाकू लाने से इनकार कर दिया था. इससे दादा नाराज हो गया और उसने बच्ची के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसके बाद उसके शव को चारे के ढेर में दबा दिया था. बच्ची के माता-पिता मजदूर थे और काम पर गए थे. जब वे शाम को घर लौटे, तो उन्हें लड़की नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस टीम द्वारा घर की तलाशी के दौरान बच्ची का शव चारे के ढेर में दबा मिला. माता-पिता ने बताया घर में बेटी के साथ सिर्फ उसका दादा ही इकलौता शख्स था. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी देर बाद उसे गांव के बाहर एक जगह से पकड़ लिया गया. एसपी ने कहा कि शख्स ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. (पीटीआई) (guna police arrested old man) (guna man murder granddaughter)

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी आठ वर्षीय पोती की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसकी पोती ने तंबाकू लाने से मना कर दिया. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उस व्यक्ति ने पास की दुकान से उसके लिए तंबाकू लाने के लिए पोती से कहा था. पोती द्वारा मना करने पर उस हैवान ने अपनी मासूम पोती पर कुल्हाड़ी चला दी. घटना गुरुवार शाम छतरपुरा गांव में हुई थी. (guna killed granddaughter for not bringing tobacco)

MP: भीड़ के साथ बच्ची लौटाने की गुहार लगाती रही मां, कमरे के अंदर सद्दाम ने रेत दिया मासूम का गला, देखें CCTV फुटेज

जाने पूरा घटनाक्रमः गुना के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव अनुसार हत्यारा मृतक पोती के दादा का चचेरा भाई है. उन्होंने आगे बताया कि शैतान चचेरे दादा ने कई बार पोती से तंबाकू लाने को कहा था. लेकिन इसके बावजूद बच्ची ने पास की दुकान से तंबाकू लाने से इनकार कर दिया था. इससे दादा नाराज हो गया और उसने बच्ची के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसके बाद उसके शव को चारे के ढेर में दबा दिया था. बच्ची के माता-पिता मजदूर थे और काम पर गए थे. जब वे शाम को घर लौटे, तो उन्हें लड़की नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस टीम द्वारा घर की तलाशी के दौरान बच्ची का शव चारे के ढेर में दबा मिला. माता-पिता ने बताया घर में बेटी के साथ सिर्फ उसका दादा ही इकलौता शख्स था. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी देर बाद उसे गांव के बाहर एक जगह से पकड़ लिया गया. एसपी ने कहा कि शख्स ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. (पीटीआई) (guna police arrested old man) (guna man murder granddaughter)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.