गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी आठ वर्षीय पोती की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसकी पोती ने तंबाकू लाने से मना कर दिया. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उस व्यक्ति ने पास की दुकान से उसके लिए तंबाकू लाने के लिए पोती से कहा था. पोती द्वारा मना करने पर उस हैवान ने अपनी मासूम पोती पर कुल्हाड़ी चला दी. घटना गुरुवार शाम छतरपुरा गांव में हुई थी. (guna killed granddaughter for not bringing tobacco)
जाने पूरा घटनाक्रमः गुना के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव अनुसार हत्यारा मृतक पोती के दादा का चचेरा भाई है. उन्होंने आगे बताया कि शैतान चचेरे दादा ने कई बार पोती से तंबाकू लाने को कहा था. लेकिन इसके बावजूद बच्ची ने पास की दुकान से तंबाकू लाने से इनकार कर दिया था. इससे दादा नाराज हो गया और उसने बच्ची के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसके बाद उसके शव को चारे के ढेर में दबा दिया था. बच्ची के माता-पिता मजदूर थे और काम पर गए थे. जब वे शाम को घर लौटे, तो उन्हें लड़की नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस टीम द्वारा घर की तलाशी के दौरान बच्ची का शव चारे के ढेर में दबा मिला. माता-पिता ने बताया घर में बेटी के साथ सिर्फ उसका दादा ही इकलौता शख्स था. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. काफी देर बाद उसे गांव के बाहर एक जगह से पकड़ लिया गया. एसपी ने कहा कि शख्स ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. (पीटीआई) (guna police arrested old man) (guna man murder granddaughter)