डिंडौरी। अमरपुर विकासखंड के कोन्हा टोला में ग्रामीण आजादी के सात दशक बाद भी एक सड़क के लिए तरस रहे हैं. सड़क नहीं होने से ग्रामीण आज भी कच्चे रास्तों पर चलने को मजबूर हैं. ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नहीं है लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीण आश्वासन के सहारे ही दिन निकाल रहे हैं.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2018-19 में ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी सड़क आज भी अधूरी है. क्योंकि भुगतान के चलते ठेकेदार काम बीच में ही छोड़कर भाग गया.
जिससे ग्रामीणों को यहां से निकलने के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.