ETV Bharat / state

कोडीन सीरप का अवैध कारोबार करते तीन महिलाएं गिरफ्तार, शहपुरा पुलिस ने की कार्रवाई - Onrex Codeine Syrup

डिंडौरी में शहपुरा थाना अतंर्गत ग्राम करौदी में बहुत बडी मात्रा में प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन सीरप अवैध रूप से बेचा जा रहा है, जिसमें पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. 72 शीशी प्रतिबंधित कोडीन सीरप के साथ गिरफ्तार किया गया है.

accuse with police
पुलिस के साथ आरोपी महिलाएं
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:30 PM IST

डिंडौरी। जिला के शहपुरा थाना अतंर्गत करौदी गांव में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन सीरप का जखीरा पुलिस ने पकड़ा है. मामले में बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि करौदी गांव में अधिका मात्रा में प्रतिबंधित सीरप अवैध रूप से बेचा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डिंडौरी संजय सिंह के निर्देश में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने टीम का गठन किया, जिसके बाद छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन सीरप की 72 बोतल बरामद की गई साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है.

शहपुरा और आसपास के क्षेत्र में काफी समय से इस प्रतिबंधित सीरप का व्यापार फलफूल रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए काफी समय से इस बारे में छानबीन में लगे हुए व पूरा मामला साफ होते ही पूरे दल बल के साथ ग्राम करौदी में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें सरस्वती बाई साहू और कृष्णा साहू को 72 शीशी प्रतिबंधित कोडीन सीरप के साथ गिरफ्तार किया गया है.

महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने शहपुरा निवासी द्रोपती विश्वकर्मा से सीरप को खरीदना बताया. जिसके बाद पुलिस ने द्रोपती विश्वकर्मा के भी खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रूकसार बानो, टेकाम , प्रधान आरक्षक दामोदर राव, चंद्रशेखर चौबे, जुबैर अली, रूकमणी पासी, शयाम तिवारी, जगपाल बधेल, संदीप चतुर्वेदी, कुसुमलता का महत्पूर्ण योगदान रहा.

डिंडौरी। जिला के शहपुरा थाना अतंर्गत करौदी गांव में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन सीरप का जखीरा पुलिस ने पकड़ा है. मामले में बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि करौदी गांव में अधिका मात्रा में प्रतिबंधित सीरप अवैध रूप से बेचा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डिंडौरी संजय सिंह के निर्देश में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने टीम का गठन किया, जिसके बाद छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें प्रतिबंधित ऑनरेक्स कोडीन सीरप की 72 बोतल बरामद की गई साथ ही मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है.

शहपुरा और आसपास के क्षेत्र में काफी समय से इस प्रतिबंधित सीरप का व्यापार फलफूल रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए काफी समय से इस बारे में छानबीन में लगे हुए व पूरा मामला साफ होते ही पूरे दल बल के साथ ग्राम करौदी में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें सरस्वती बाई साहू और कृष्णा साहू को 72 शीशी प्रतिबंधित कोडीन सीरप के साथ गिरफ्तार किया गया है.

महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने शहपुरा निवासी द्रोपती विश्वकर्मा से सीरप को खरीदना बताया. जिसके बाद पुलिस ने द्रोपती विश्वकर्मा के भी खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रूकसार बानो, टेकाम , प्रधान आरक्षक दामोदर राव, चंद्रशेखर चौबे, जुबैर अली, रूकमणी पासी, शयाम तिवारी, जगपाल बधेल, संदीप चतुर्वेदी, कुसुमलता का महत्पूर्ण योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.