ETV Bharat / state

नर्मदा का ठेला घाट प्रशासन की अनदेखी का शिकार, विकास का है इंतजार - जनपद मेंहदवानी

डिंडौरी जिले के जनपद मेंहदवानी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर नर्मदा का तट ठेला घाट विकास का इंतजार कर रहा है.

waiting for development
विकास का इंतजार
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 4:49 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 12:30 PM IST

डिंडौरी। जिले के जनपद मेंहदवानी मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नर्मदा का तट ठेला घाट विकास का इंतजार कर रहा है जहां मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. नर्मदा का तट होने के कारण नर्मदा के भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है और साथ ही ठेला घाट आने जाने के लिए दुर्गम और पगडंडी वाला रास्ता अपनाना पड़ता है जिसके कारण श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है.

नर्मदा का ठेला घाट अनदेखी का शिकार


जानकारों के अनुसार पहले मेंहदवानी, कठौतिया, सरसा, सरसी सहित दर्जनों ग्रामीण ठेला घाट पहुंचते थे, लेकिन जब से कोसमघाट का विकास हुआ है तब से ठेला घाट श्रद्धालुओं का आना जाना कम हो गया है. वही अगर जवाबदार प्रशासन और जनप्रतिनिधि अगर ठेला घाट का विकास करें तो निश्चित है की ठेला घाट जनपद क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले में नर्मदा तट के नाम से जाना जाएगा लेकिन विकास ना होने के कारण श्रद्धालु ठेला घाट आने जाने से कतरा रहे हैं.

डिंडौरी। जिले के जनपद मेंहदवानी मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नर्मदा का तट ठेला घाट विकास का इंतजार कर रहा है जहां मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. नर्मदा का तट होने के कारण नर्मदा के भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है और साथ ही ठेला घाट आने जाने के लिए दुर्गम और पगडंडी वाला रास्ता अपनाना पड़ता है जिसके कारण श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है.

नर्मदा का ठेला घाट अनदेखी का शिकार


जानकारों के अनुसार पहले मेंहदवानी, कठौतिया, सरसा, सरसी सहित दर्जनों ग्रामीण ठेला घाट पहुंचते थे, लेकिन जब से कोसमघाट का विकास हुआ है तब से ठेला घाट श्रद्धालुओं का आना जाना कम हो गया है. वही अगर जवाबदार प्रशासन और जनप्रतिनिधि अगर ठेला घाट का विकास करें तो निश्चित है की ठेला घाट जनपद क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले में नर्मदा तट के नाम से जाना जाएगा लेकिन विकास ना होने के कारण श्रद्धालु ठेला घाट आने जाने से कतरा रहे हैं.

Intro:डिंडौरी जिले के जनपद मेंहदवानी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर पतित पावनी मां नर्मदा का पावन तट ठेला घाट विकास का इंतजार कर रहा है ।Body:डिंडौरी जिले के जनपद मेंहदवानी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर पतित पावनी मां नर्मदा का पावन तट ठेला घाट विकास का इंतजार कर रहा है ।
आपको बता दें कि मेंहदवानी मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर मां नर्मदा का तट ठेला घाट है मकर संक्रांति मेें ठेला घाट में विशाल मेला का आयोजन किया जाता है ।
मां नर्मदा का पावन तट होने के कारण मां नर्मदा के भक्तों सहित बाबा और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है ठेला घाट आने जाने के लिए दुर्गम और पगडंडी वाला रास्ता है जिसके कारण श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है ।
जानकारों के मुताबिक पहले मेंहदवानी, कठौतिया, सरसा, सरसी सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण ठेला घाट पहुंचते थे लेकिन जब से कोसमघाट का विकास हुआ। तब से ठेला घाट श्रद्धालुओं का आना जाना कम हो गया है अगर जवाबदार प्रशासन और जनप्रतिनिधि अगर ठेला घाट का विकास करें तो निश्चित है की ठेला घाट जनपद क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले में नर्मदा तट के नाम से जाना जाएगा लेकिन विकास ना होने के कारण श्रद्धालु ठेला घाट आने जाने से कतरा रहे हैं ।
||वाइट1 - रामनाथदास बाबा, संत
||वाइट2 - ग्रामीण, श्रद्धालुConclusion:डिंडौरी जिले के जनपद मेंहदवानी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर पतित पावनी मां नर्मदा का पावन तट ठेला घाट विकास का इंतजार कर रहा है ।
Last Updated : Dec 27, 2019, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.