इंदौर। गुटखा कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में इंदौर के सागर रोड स्थित गुटखा कारखानों पर दबिश दी गई और जांच-पड़ताल शुरू की गई है. गुटखा कारोबारियों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद तीन कारखानों पर दबिश दी गई कार्रवाई में ईओडब्ल्यू, जीएसटी, सेल टैक्स विभाग के साथ एमपीईबी विभाग ने भी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है.
कार्रवाई में 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों की पूरी टीम लगी हुई है. गुटखा कारोबारियों के जितने भी दस्तावेज हैं, उनकी जांच पड़ताल की जा रही है. कार्रवाई में शामिल सभी विभागों को लगातार गुटखा माफियाओं की अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की उम्मीद है.
शुक्रवार को भोपाल में गुटखा माफियाओं पर कार्रवाई की गई थी , उसी क्रम में शनिवार सुबह इंदौर के विभिन्न गुटखा कारोबारियों पर एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल कार्रवाई खत्म होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि गुटखा कारोबारियों ने किस तरह की अनियमितताएं कर रखी थीं और सरकार को कितने का चूना लगाया है.