डिंडौरी। देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों लेकर कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी ने डिंडौरी में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर डीजल और पेट्रोल के दामों को कम करने की मांग की है.
डिंडौरी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को कम करने की मांग की है.
कांग्रेस नेता वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि जहां एक तरफ पूरा देश कोविड 19 से ग्रस्त है.वहीं सरकार राहत देने की बजाए पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ रही है. जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में आमजन इस बढ़ती हुई महंगाई से पहले से ही त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि जनता कोरोना की मार से अभी तक उबर नहीं पाई है. तब तक सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले.