ग्वालियर: अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर देश भर में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर में भी एम्स भोपाल द्वारा 3 दिवसीय महा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसका औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया. लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन परिसर में आयोजित हेल्थ कैंप में सीएम मोहन यादव ने ओपीडी का निरीक्षण किया और यहां इलाज कराने आये मरीजों का हाल चाल भी जाना.
बुजुर्ग ने सीएम को बताई अपनी परेशानी
ओपीडी निरीक्षण के दौरान ही मुख्यमंत्री की मुलाकात ऐसे मरीज से भी हुई जो पूर्व में अपने साथ हुए गलत ऑपरेशन की वजह से परेशान था. शिवपुरी के नारई गांव से आए एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बताया कि उसके पेट का ऑपरेशन हुआ जिसमें उसका लीवर बाहर आ गया और अब उसके पेट के ऊपर वह लिवर लेकर घूम रहा है. पीड़ित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार भी लगाई और उन्होंने उसे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.
'दिल्ली से बाहर एम्स को लाने काम अटल जी ने किया'
मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बुजुर्ग की हालत का जिक्र अपने संबोधन में किया और कहा कि "जिस का कष्ट होता है उसकी पीड़ा वही जानता है. ऐसी परिस्थिति में अगर सही इलाज मिल जाए तो इससे राहत भरी बात कुछ नहीं हो सकती. यह चमत्कार हमारे डॉक्टर करते हैं. देश में मरीजों को बेहतर और निशुल्क इलाज मिल सके और बड़ी से बड़ी बीमारियों से मरीजों को छुटकारा मिल सके इसी उद्देश्य के साथ दिल्ली में एम्स की शुरुआत हुई थी. दिल्ली से इनको बाहर अन्य राज्यों में लाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था."
'ये शिविर अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि'
सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "अटल जी की 100वी जयंती के अवसर पर एम्स भोपाल के साथ जुड़कर स्वास्थ्य विभाग ने 40,000 से ज्यादा लोगों का पंजीयन किया है. 3 दिवसीय स्वास्थ शिविर का आयोजन ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह के द्वारा किया गया है जिसके लिए उनको बधाई. जनता की परेशानियों को समझते हुए उनकी कठिनाइयों में एम्स जैसे हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा उन मरीजों की पहचान ठीक से कर विभिन्न प्रकार से उनके उपचार करने के लिए जो प्रबंध किए गए हैं वाकई वह प्रशंसनीय हैं. यह सच्चे रूप से हमारे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि है."
- ग्वालियर में टूटी मरीजों की भीड़, प्लास्टिक सर्जरी से लेकर दिल के मरीजों को मिल रहा इलाज
- मोहन सरकार का जनकल्याण पर्व शुरू, लगेंगे शिविर, घर बैठे हाथोंहाथ मिलेंगी ये सुविधाएं
कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के शुभारंभ पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश में आकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने नदी जोड़ो परियोजना जो पिछले 20 सालों से अलग-अलग कारणों से लंबित रही, जिसमें कांग्रेस ने अड़ंगा लगाया लेकिन इस बात का संतोष है कि आज उसी योजना का भूमि पूजन हुआ और आगे चलकर इससे पूरे बुंदेलखंड की दशा बदलेगी.