नर्मदापुरम: जिले में सरकारी सिस्टम ने एक जिंदा युवक को 4 साल पहले मृत घोषित कर दिया था. इतना ही नहीं उसके नाम से सरकारी योजना के पैसे भी निकाल लिए गए थे. कुछ दिन पहले पता चला कि युवक की मौत कागजों में करीब 4 साल पहले हो गई थी. अब युवक खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. जब उसका बेटा पैदा हुआ तो वह संबल योजना का लाभ लेने के लिए कम्प्यूटर की दुकान पर गया. इसके बाद दुकान वाले ने बताया कि उसकी मौत कागजों पर 4 साल पहले हो चुकी है. मंगलवार को युवक ने कलेक्टर कार्यालय एवं एसपी ऑफिस में शिकायत की है.
मुझे सचिव और सरपंच ने किया मृत घोषित
माखन नगर के बागलखेड़ी के रहने वाले पीड़ित नरेश अहिरवार ने कहा, "मुझे सचिव और सरपंच ने संबल योजना में मृत घोषित कर दिया है. मैं इधर-उधर भटक रहा हूं ताकि मुझे कागजों में जीवित किया जाए. कंप्यूटर दुकान वाले ने बताया कि आपकी 4 साल पहले मौत हो चुकी है. मैंने इसकी शिकायत कलेक्टर ऑफिस, जिला पंचायत और एसपी ऑफिस में की है."
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू का ऐलान, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बनाएंगे मेगा एयरपोर्ट
महाकालेश्वर मंदिर की आय में हेरफेर और श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का मामला, 2 कर्मचारी गिरफ्तार
मृत घोषित कर निकाल लिए पैसे
मामले को लेकर एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने कहा, " जनसुनवाई में थाना बाबई के बागल खेड़ी गांव का रहने वाला एक शख्स आया था. उसने संबल योजना का लाभ लेने के लिए अपना नाम रजिस्टर कराने के लिए आवेदन दिया तो, ऑनलाइन जानकारी मिली कि वह मृत घोषित कर दिया गया है. मृत बताने के बाद संबल योजना के पैसे उसके नाम से निकाल लिए गए हैं."