डिंडौरी। जिले में स्थित गाड़ासरई में शासन की लाख कोशिशों के बाद भी रेत के अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लग पा रही है. आसपास की नर्मदा नदी से भारी मात्रा में रेत निकाली जा रही है. आए दिन अवैध रेत के मामले सामने आ रहे हैं.
रविवार को सुबह 9 बजे लिखनी गांव की नर्मदा नदी में 10 गाड़ियां रेत भरने के लिए लगी हुई थी. रेत भरने को लेकर नदी में विवाद होने लगा और भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी जानकारी लगते ही गाड़ासरई थाना पुलिस के नवागत संजय सोनवानी अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.
इस दौरान गाड़ियां रेत भर रही थीं, जहां पूरी नर्मदा नदी में रेत के ढेर लगे हुए थे, जिस पर संजय सोनवानी ने कार्रवाई करते हुए सभी गाड़ियों के ड्राइवरों को बुलवाकर पूछताछ की, जहां से सभी ड्राइवरों को गाड़ी के साथ थाने लाया गया.
ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि ठेकेदार 2200 रुपए लेकर एक गाड़ी की रॉयल्टी दे रहे है, जबकि ठेका लिखनी नदी का नहींं है, जिस बात को लेकर थाने में विवाद होने लगा. विवाद बढ़ता देखकर माइनिंग अधिकारी थाने पहुंचे जहां उन सभी गाड़ियों पर कार्रवाई की गई.