डिंडौरी। शहपुरा पुलिस ने 12 अगस्त को छेड़ाछाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए शहपुरा कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. बता दें कि आरोपी बीते पांच से फरार चल रहे थे.
जिला अभियोजन अधिकारी और मीडिया सेल प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों स्थाई वारंटी करीब 5 साल से फरार थे. एक्शन टीम ने बांसा क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय सोहन गौड़ और घुघुवा निवासी 41 वर्षीय आरोपी दशरथ वरकड़े को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.