धार। जिले के टांडा पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश के पास से धार, इंदौर, देवास, शाजापुर जैसे जिलों से से चुराई गई 8 मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं.
आरोपी की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है, जिस पर लूट, चोरी, डकैती, अपहरण सहित क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने का आरोप लगा है. मुखबिर की सूचना पर सूरत शहर के कडोदरा में भास्कर मिल से आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
इस पूरे मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई है. इस कुख्यात आरोपी महेंद्र की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, जिसकी गिरफ्तारी गुजरात से मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई है.