धार। कई बार प्रशासन से बेंट टापू के नर्मदा से हो रहे कटाव की शिकायत करने के बाद भी जब प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो परेशान होकर लोगों ने नर्मदा सहित शहर के मंदिरों में मांग पत्र दिया है. साथ ही मांग की है कि वे जिले के अधिकारियों को सदबुद्धि दें.
नर्मदा के बीचो-बीच बने बेंट टापू पर शिव मंदिर बना हुआ है. नर्मदा नदी की लहरों से इस टापू का कटाव हो रहा है. जिससे टापू का अस्तित्व खतरे में आ गया है. जिसके संरक्षण की मांग को लेकर कई बार शहरवासियों ने की बार शासन-प्रशासन को आवेदन दिये, लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया. कई बार लोगों ने विरोध स्वरूप शहर भी बंद रखा. जिसके बाद शहर के लोगों ने परेशान होकर नर्मदा और शहर के मंदिरों में मांग पत्र दिया है.
शहरवासियों ने भगवान से मांग की है कि कई आवेदन-निवेदन करने के बादजूद जवाबदार अधिकारियों ओर राजनेताओं ने उन्होंने समस्या निराकरण नहीं किया. जिसके चलते वे मंदिरों में मांग पत्र सौंप रहे है और समस्या के जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है.