धार। जिले में चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, अब जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है, जिन चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, वो पहले से ही क्वारेंटाइन हैं, जिनका उपचार अब धार के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है.
12 जुलाई तक जिले में 5288 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमे से 4009 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिले में अब तक कुल 198 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 170 मरीज कोरोना से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि आठ मरीजों की मौत हो चुकी है.
फिलहाल धार में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 20 है, जिनमें से 11 मरीजों का उपचार धार के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है, जबकि 9 मरीजों का उपचार जिले के बाहर चल रहा है.