ETV Bharat / state

जंजीरों से युवक को पेड़ से बांधा, आरोपी पिता और बेटा गिरफ्तार

देवास के चंदवाना में एक युवक को पैसों के लेनदेन के चक्कर में पिता और बेटे ने जंजीरों से पेड़ से बांध दिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

युवक को पेड़ से बांध कर बनाया बंधक
author img

By

Published : May 2, 2019, 3:22 PM IST

देवास। चंदवाना गांव में रुपयों के लेनदेन के चक्कर में पिता और बेटे ने एक युवक को घर के बाहर लगे पेड़ से बांध दिया. युवक दो घन्टे से भी ज्यादा समय तक पेड़ से बंधा रहा. आरोपी युवक को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

युवक को पेड़ से बांध कर बनाया बंधक

पीड़ित हरिप्रसाद ने बताया कि वह हम्माली का काम करता है. उसने एक साल पहले गांव के ही मदनलाल से 60 किलो चने के बीज लिए थे, जिसके पैसे उसने नहीं चुकाए थे. मदनलाल और उसके बेटे ने हरिप्रसाद से पैसे मांगे. हरिप्रसाद के पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने उन्हें मना कर दिया. इस पर मदनलाल और उसके बेटे ने जंजीरों से उसे पेड़ से बांध दिया. गांव वालों ने मदनलाल को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. उसका कहना था कि जब तक उसे पैसे नहीं मिलेंगे वो हरिप्रसाद को नहीं छोड़ेगा.

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के कहने पर भी मदनलाल ने ताला नहीं खोला. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जंजीर तोड़कर युवक को आजाद कराया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

देवास। चंदवाना गांव में रुपयों के लेनदेन के चक्कर में पिता और बेटे ने एक युवक को घर के बाहर लगे पेड़ से बांध दिया. युवक दो घन्टे से भी ज्यादा समय तक पेड़ से बंधा रहा. आरोपी युवक को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

युवक को पेड़ से बांध कर बनाया बंधक

पीड़ित हरिप्रसाद ने बताया कि वह हम्माली का काम करता है. उसने एक साल पहले गांव के ही मदनलाल से 60 किलो चने के बीज लिए थे, जिसके पैसे उसने नहीं चुकाए थे. मदनलाल और उसके बेटे ने हरिप्रसाद से पैसे मांगे. हरिप्रसाद के पास पैसे नहीं थे इसलिए उसने उन्हें मना कर दिया. इस पर मदनलाल और उसके बेटे ने जंजीरों से उसे पेड़ से बांध दिया. गांव वालों ने मदनलाल को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. उसका कहना था कि जब तक उसे पैसे नहीं मिलेंगे वो हरिप्रसाद को नहीं छोड़ेगा.

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के कहने पर भी मदनलाल ने ताला नहीं खोला. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जंजीर तोड़कर युवक को आजाद कराया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Intro:रुपयों के लेनदेन को लेकर युवक को पेड़ से बांधकर बनाया बंधक 

खातेगाँव  : समीपस्थ ग्राम चंदवाना मे रुपयों के लेनदेन को लेकर पिता पुत्र ने एक व्यक्ति घर के बाहर लगे पेड से बांध दिया युवक दो घन्टे से भी अधिक समय तक पेड से बंधा रहा। गांव वाले व युवक के परिजनों के कहने पर भी युवक को नही छोडा। खातेगांव पुलिस ने मौके पर पहुचकर युवक को छुड़वाया। पुलिस ने आरोपित दोनो पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया।


Body:पीडित युवक हरिप्रसाद पिता परसराम यदुवंशी ने बताया की मैं ग्राम चंदवाना रहता हूं। ओर हम्माली करता हू मेने एक वर्ष पुर्व गाव के ही मदनलाल जाति गोण्ड से 60 किलो चने का बीज खेत मे बोने के लिया था। मदनलाल का बेटा सतीश गोंड मेरे घर पर आया उसने मुझे कहा की तुम्हे मेरे पिताजी ने बुलाया है। मैं उसके साथ उसके घर चला गया वहा पर दोनो ने मुझसे रुपए मांगे। मेने कहा अभी रुपए नही हे मे कुछ दिनो बाद दूँगा तो मदनलाल व उसके बेटे सतीश ने मुझे उनके घर के बाहर लगे पेड पर जंजीर से बाँध दिया ओर बोला की अब जब तक मुझे मेरे रुपए नही देगा तब तक तुझे यहा से जाने नही दूँगा। मैं बहुत देर पेड से बंधा रहा।



Conclusion:गांव वालो ने मुझे पेड से बंधा देखा गाव के सरपंच मनोज लोवंशी व ग्रामीणो ने मदनलाल को समझाया की मुझे छोड दे लेकिन वह नही माना। ग्रामीणो ने मेरे परिजनो को बताया मेरे परिजन वहा पहुचे उन्होने भी उससे विनती कर कहा की हम तुम्हे कुछ ही दिनो मे रुपए दे देंगे तुम इसे छोड दो। उसने मेरे परिवार वालो से भी बद्सुलकी करी व मुझे नही छोडा उसके बाद मेरे परिजनो ने डायल 100 पर फोन किया पुलिस ने भी मौके पर पहुचकर मुझे छोडने को कहा तो उसने पुलिस की भी बात नही मानी उसके बाद डायल 100 चालक हिम्मतसिंह राजपूत व सेनिक राजू उइके ने जंजीर तोडकर मुझे आजाद करवाया ! पुलिस ने आरोपी बाप बेटो को हिरासत मे ले लिया है। 

बाईट- हरिप्रसाद पीड़ित युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.