देवास। जिले के उदय नगर क्षेत्र में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है आदिवासी समुदाय की मौजूदा हालत उनकी समस्याएं उनकी संस्कृति से आम लोगों को रूबरू कराने के लिए आज देवास जिले के उदयनगर में लोग मोटरसाइकिल रैली के रूप में पहुंचे. पुंजपुरा से उदयनगर तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. रैली में हजारों की संख्या में महिला, पुरूष,बच्चे उपस्थित होकर अपने पारंपरिक वेशभूषा व हाथों में तीर कमान लेकर नृत्य करते हुए और नारे लगाते हुए एक साथ निकले. उदयनगर के सबलगढ़ फाटे पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया है.
विश्वभर में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है देवास जिले की बागली विधानसभा जो कि आदिवासी बाहुल्य विश्व है. आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समुदाय की मौजूदा हालत उनकी समस्याएं उनकी संस्कृति से आम लोगों को रूबरू कराने के लिए आज देवास जिले के उदयनगर में मोटरसाइकिल रैली आदिवासी समाज के लोगों ने निकाली.
आदिवासी समुदाय सदियों से प्रकृति के सबसे करीब रहा है प्रकृति को सहेजने में आदिवासियों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है वन्य जीव संरक्षण हो या प्रकृति की रक्षा से जुड़ा कोई मुद्दा हो आदिवासी समुदाय इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस घोषित किया है.
रविवार को उदयनगर के सबलगढ़ फाटे में आदिवासी समुदाय के लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया है. आयोजन में पुंजपुरा, उदयनगर, पिपरी, पाण्डुतलाब व आसपास के आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.