देवास। जिले में टीकाकरण महा अभियान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा और केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ दिखी. जिले में 176 केंद्रों पर करीब 30 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ मंत्री उषा ठाकुर, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार ने किया.
जिले में बनाए गए 176 वैक्सीनेशन सेंटर
बता दें कि जिले में 176 टीकाकरण केंद्र बनाए गए. पहले दिन करीब 30 हजार वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया. वैक्सीन लगवाने आए लोगों से मंत्री उषा ठाकुर ने चर्चा की. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनसे अपील की कि वह कॉलोनियों के अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें.
वैक्सीनेशन महाअभियान: पहले ही दिन लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन, साढ़े 13 लाख से ज्यादा को लगा टीका
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि देवास में सोमवार को 30 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया. मगर एक ही टीकाकरण केंद्र का वातावरण देखकर अंदाज लगाया जा सकता हैं कि देवास आज लक्ष्य से भी ऊपर जाएगा.