देवास । जिले के बागली से एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें वन विभाग की कस्टडी से रिमांड पर लाए गए तीन आरोपी फरार हो गए. एक सप्ताह पहले वन परिक्षेत्र कमलापुर की टीम गांव भील आमला में अतिक्रमण हटाने गई थी.
उस दौरान वन विभाग की टीम पर अतिक्रमण के आरोपी प्रेम सिंह, राजा, बृजेश और एक महिला ने पत्थरबाजी की थी. इसमें वन विभाग के वाहन के शीशे फूटे थे और तीन वनरक्षकों को भी चोट आई थी, जिनके विरुद्ध बागली पुलिस द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य गैर जमानती धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. 28 फरवरी को आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था, जहां से इन्हें उपजेल बागली भेज दिया गया था.
आरोपियों पर अतिक्रमण का भी आरोप था. इसलिए कमलापुर रेंज के वन अधिकारियों द्वारा सोमवार को तीन आरोपियों को बागली न्यायालय से दो दिन रिमांड पर मांगा. न्यायालय से अनुमति मिलने पर पूछताछ के लिए बागली जेल से लेकर गए थे. सोमवार रात में बधावा तालब मार्ग पर तीनों आरोपी वनरक्षक को धक्का देकर फरार हो गए.