देवास। जिले के कन्नौद तहसील के बिजवाड़-पानीगांव वन परिक्षेत्र के वनकर्मियों ने दो मुंह वाले सांप के साथ आरोपी को पकड़ा है. वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि बधावा गांव के निवासी बद्री के घर से दो मुंह वाला सांप मिला है, जिसके बाद बद्री को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.
वनकर्मियों को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर 10 दिन पहले दो मुंह वाले सांप को मटके में बंद करके रखा है, मौके पर पहुंची वन टीम ने घेराबंदी कर सांप सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वन्य प्राणी संरक्षण के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है.
रेंजर ने बताया कि दो मुंह वाला सांप दुर्लभ प्रजाति का होता है, लोग इसे धनी बनने के लिए पकड़ते हैं, लेकिन इस दुर्लभ प्रजाति को बचाने के लिए वन विभाग सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया है. धनपति बनने के लिए लोग दो मुंह वाले सांप के लिए मांगी हुई रकम देते हैं.