देवास। जिले की बागली विधानसभा के पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का लंबी बीमारी के चलते गुरुवार को निधन हो गया. देवड़ा के निधन की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व विधायक देवड़ा का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम इमलीपुरा में किया गया. देवड़ा के निधन पर खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने दुःख व्यक्त किया और उनके अंतिम संस्कार में कंधा देने उनके गृह ग्राम पहुंचकर अंतिम दर्शन किए. चंपालाल देवड़ा ने इमलीपारा गांव के सरपंच से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और विधानसभा तक का सफर तय किया था. देवड़ा बागली विधानसभा से दो बार विधायक चुने गए. साथ ही मध्यप्रदेश के आदिवासी विकास के परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं.
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर भी पूर्व विधायक देवड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि 'बागली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, अत्यंत विनम्रता के साथ कार्यकर्ताओं और जनता की सेवा करने वाले, संघर्षशील व्यक्तित्व का हमारे बीच से चला जाना अत्यंत दुखद है. असाध्य बीमारी से उन्होंने जिस तरह लोहा लिया वह बेहद अनुकरणीय है.
बागली के पूर्व विधायक को कंधा देने पहुंचे खातेगांव विधायक, फेसबुक पर भी जताया दुख - Former MLA Champalal Deora dies
देवास जिले के बागली से पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए खातेगांव विधायक आशीष शर्मा भी पहुंचे.
![बागली के पूर्व विधायक को कंधा देने पहुंचे खातेगांव विधायक, फेसबुक पर भी जताया दुख Khategaon MLA arrived to shoulder the former Bagli MLA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7105671-675-7105671-1588870383831.jpg?imwidth=3840)
देवास। जिले की बागली विधानसभा के पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का लंबी बीमारी के चलते गुरुवार को निधन हो गया. देवड़ा के निधन की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व विधायक देवड़ा का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम इमलीपुरा में किया गया. देवड़ा के निधन पर खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने दुःख व्यक्त किया और उनके अंतिम संस्कार में कंधा देने उनके गृह ग्राम पहुंचकर अंतिम दर्शन किए. चंपालाल देवड़ा ने इमलीपारा गांव के सरपंच से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और विधानसभा तक का सफर तय किया था. देवड़ा बागली विधानसभा से दो बार विधायक चुने गए. साथ ही मध्यप्रदेश के आदिवासी विकास के परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं.
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर भी पूर्व विधायक देवड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि 'बागली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, अत्यंत विनम्रता के साथ कार्यकर्ताओं और जनता की सेवा करने वाले, संघर्षशील व्यक्तित्व का हमारे बीच से चला जाना अत्यंत दुखद है. असाध्य बीमारी से उन्होंने जिस तरह लोहा लिया वह बेहद अनुकरणीय है.