ETV Bharat / state

देवास: प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने ली कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक - विधायक मनोज चौधरी

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री उषा ठाकुर ने देवास पहुंचकर कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को जिले के हालातों की जानकारी दी. बैठक में वैक्सीनेशन और दवाईयों की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई

minister Usha Thakur took review meeting
मंत्री उषा ठाकुर ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:23 PM IST

देवास। मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को देवास का प्रभार दिया गया है. देवास में उषा ठाकुर ने कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बैठक में ज़िले में कोरोना संक्रमण की फैलने की दर, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर की उपलब्धता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में जिले में संचालित फीवर क्लीनिक को लेकर भी मंत्रियों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई.

कोरोना कर्फ्यू से गुस्से में व्यापारी, 'व्यापार की अनुमति दे प्रशासन'

देवास जिले के हालातों की दी जानकारी

बैठक में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने मंत्री उषा ठाकुर से 3 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति नियमित रूप से शासन स्तर से करवाने का आग्रह किया. इस दौरान कलेक्टर ने देवास ज़िले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर भी प्रभारी मंत्री को जानकारी दी. कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 10 आईसीयू बेड मौजूद हैं. इसके अलावा 60 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड हैं। वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि हर दिन जिले में 7 से 8 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिले में अब तक एक लाख 25 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर अमलतास अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की जाएगी.

देवास: पुलिस ने कहीं लोगों को समझाकर, तो कहीं भगाकर बंद कराई दुकान

जिले के सभी अधिकारी रहे मौजूद

देवास के कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के अलावा सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान, एडीएम महेन्द्रसिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

देवास। मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को देवास का प्रभार दिया गया है. देवास में उषा ठाकुर ने कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बैठक में ज़िले में कोरोना संक्रमण की फैलने की दर, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर की उपलब्धता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में जिले में संचालित फीवर क्लीनिक को लेकर भी मंत्रियों और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई.

कोरोना कर्फ्यू से गुस्से में व्यापारी, 'व्यापार की अनुमति दे प्रशासन'

देवास जिले के हालातों की दी जानकारी

बैठक में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने मंत्री उषा ठाकुर से 3 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति नियमित रूप से शासन स्तर से करवाने का आग्रह किया. इस दौरान कलेक्टर ने देवास ज़िले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर भी प्रभारी मंत्री को जानकारी दी. कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 10 आईसीयू बेड मौजूद हैं. इसके अलावा 60 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड हैं। वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि हर दिन जिले में 7 से 8 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिले में अब तक एक लाख 25 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कलेक्टर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर अमलतास अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की जाएगी.

देवास: पुलिस ने कहीं लोगों को समझाकर, तो कहीं भगाकर बंद कराई दुकान

जिले के सभी अधिकारी रहे मौजूद

देवास के कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के अलावा सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान, एडीएम महेन्द्रसिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.