ETV Bharat / state

नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासी परिवारों ने ली नशा नहीं करने की शपथ

देवास की बधावा ग्राम पंचायत के मजरा सूरजकुंड कस्बे में रहने वाले 50 आदिवासी परिवारों ने एक कार्यक्रम में नशा छोड़ने की शपथ ली.

नशामुक्ति कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:19 AM IST

देवास। जिले की बधावा ग्राम पंचायत के मजरा सूरजकुंड कस्बे में रहने वाले 50 आदिवासी परिवारों ने एक कार्यक्रम में नशा छोड़ने की शपथ ली. नशामुक्ति के इस कार्यक्रम में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा और बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने शिरकत की.

आदिवासी परिवारों ने ली नशा नहीं करने की शपथ

आदिवासी परिवारों ने शिवभक्त मंडल से प्रेरणा लेकर नशा छोड़ने का फैसला लिया है, जो क्षेत्र के हजारों आदिवासी भाईयों के लिए प्रेरणादायक होगा. आदिवासी परिवारों के इस फैसले की जगह-जगह सराहना की जा रही है.

खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जिन आदिवासी भाईयों ने शराब और दूसरे सभी तरह के नशे छोड़े हैं, वे बधाई के पात्र हैं. नशा निश्चित ही मौत की तरफ ले जाता है. वहीं बागली विधायक पहाड़ सिंह ने कहा कि जो लोग नशा छोड़कर समाज की सेवा करते हैं, भगवान उनकी हमेशा मदद करेंगे. इस निर्णय से कई आदिवासी परिवार बर्बाद होने से बचेंगे. विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने कहा कि समाज में फैली इस बुराई को छोड़ने का जो आप लोगों ने संकल्प लिया है, यह सबके लिए प्रेरणादायक है और इसका पुण्य आपको मिलेगा.

देवास। जिले की बधावा ग्राम पंचायत के मजरा सूरजकुंड कस्बे में रहने वाले 50 आदिवासी परिवारों ने एक कार्यक्रम में नशा छोड़ने की शपथ ली. नशामुक्ति के इस कार्यक्रम में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा और बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने शिरकत की.

आदिवासी परिवारों ने ली नशा नहीं करने की शपथ

आदिवासी परिवारों ने शिवभक्त मंडल से प्रेरणा लेकर नशा छोड़ने का फैसला लिया है, जो क्षेत्र के हजारों आदिवासी भाईयों के लिए प्रेरणादायक होगा. आदिवासी परिवारों के इस फैसले की जगह-जगह सराहना की जा रही है.

खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जिन आदिवासी भाईयों ने शराब और दूसरे सभी तरह के नशे छोड़े हैं, वे बधाई के पात्र हैं. नशा निश्चित ही मौत की तरफ ले जाता है. वहीं बागली विधायक पहाड़ सिंह ने कहा कि जो लोग नशा छोड़कर समाज की सेवा करते हैं, भगवान उनकी हमेशा मदद करेंगे. इस निर्णय से कई आदिवासी परिवार बर्बाद होने से बचेंगे. विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने कहा कि समाज में फैली इस बुराई को छोड़ने का जो आप लोगों ने संकल्प लिया है, यह सबके लिए प्रेरणादायक है और इसका पुण्य आपको मिलेगा.

Intro:50 आदिवासी परिवारों ने नशा छोड़ने का लिया संकल्प, समाज को दिया जागरूकता का संदेश


खातेगांव। कन्नौद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बधावा के अन्तर्गत आने वाला मजरा सूरजकुंड में आदिवासी लोगो के 50 परिवार निवास करते है। इस मजरे टोले में रहने वाले पचास परिवारों ने एक कार्यक्रम के दौरान शराब, मांस, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू सहित सभी प्रकार के नशा त्यागकर समाज का संकल्प लिया और समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया।



Body:शिव भक्त मंडल से शिक्षा लेकर इन पचास परिवारों ने एक मिसाल कायम की है कि यदि कोई दृढ़ निश्चय करले तो कुछ भी असंभव नही है। क्षेत्र के हजारों आदिवासी भाइयो के लिए यह एक प्रेरणादायक निर्णय है जिसकी जगह-जगह सराहना की जा रही है।। यह अनूठा संकल्प इन आदिवासी परिवारों ने विधायक खातेगांव विधायक आशीष शर्मा एवं बागली विधायक पहाड़सिंह कनोजे की उपस्थिति में लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष शर्मा थे अध्यक्षता विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने की


Conclusion:विधायक आशीष शर्मा ने कहा की जिन आदिवासी भाइयो ने आज शराब मांसाहार एवम् अन्य सभी प्रकार के नशे छोड़े है वे बधाई के पात्र है समाज आप लोगों से प्रेरणा लेकर एक नया इतिहास रचेंगे नशा निश्चित मौत है ।आप लोगों ने जो कदम उठाया है समाज फैली इस बुराई का अंत होगा ।हजारों आदिवासी भाइयो के परिवार नशा व् शराब से ख़त्म हो रहे है उनको जीने की नई राह मिलेगी । विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने अपने उदबोधन में कहा की जो लोग नशा छोड़कर समाज की सेवा करते है ।भगवान उनकी हमेशा मदद करते है । समाज में फैली इस बुराई को छोड़ने का जो आप लोगों ने संकल्प लिया है यह सबके लिए प्रेरणास्पद रहेगा । आदिवासी परिवार बर्बाद होने से बचेंगे । उसका पूण्य आप लोगो को मिलेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.