देवास। जिले में आए दिन विवादों में रहने वाली नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज राजानी ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है, उनका कहना है कि निगम ने 40 लाख रुपए का दुरुपयोग किया है.
वहीं इस पीसी में शहर के कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने महापौर सुभाष शर्मा की पत्नी कृष्णा शर्मा का भी नाम लिया है और उस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनवरी 2013 में जो वृत्ताकार प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित में चुनाव हुए थे, जिसमें कृष्णा शर्मा को जिला ऑपरेटिव बैंक के लिए संस्था से डायरेक्टर चुना गया, इसलिए संस्था का ओवर ड्यू क्लियर करने के लिए गलत तरीके से नगर निगम के बैंक खाते से 40 लाख रुपए संस्था को पहुंचाया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष राजानी ने बताया कि 15 फरवरी 2013 को एसबीआई के खाते से कॉआपरेटिव बैंक में 40 लाख रुपए जमा करने के लिए नोट शीट लिखी गई, जबकि मध्य प्रदेश नगर निगम वित्त एवं लेखा नियम के तहत केवल अनुसूचित बैंक में ही नगर निगम द्वारा खाता खोला जा सकता है और इसके बावजूद भी रुपए बैंक में जमा किये गये थे और 19 मार्च 2013 को बैंक को एक पत्र लिखा गया, जिसमें 40 लाख रुपए की राशि वृत्ताकार सहकारी संस्था मर्यादित देवास को ट्रांसफर करने की बात कि गई थी.
यह राशि 4 वर्षों में 10 – 10 लाख रुपए के रूप में वापस जमा कर दी गई, जिसकी एंट्री नगर निगम के खातों में नहीं दर्शाइ गई. राजानी ने कहा कि इतनी बड़ी राशि बिना चेक के केवल एक संदिग्ध लेटर के आधार पर ट्रांसफर किया जाना बड़ी गड़बड़ी की ओर इशारा करती है, जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है. जिसके आधार पर दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई और नगर निगम को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई का आदेश देने का निवेदन किया गया है.