देवास: जिले के लिए आज राहत भरी खबर आयी, जहां पर अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती 4 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. इन चार मरीजों में देवास के पीठा रोड के दम्पत्ति और 1 नाहर दरवाजा क्षेत्र का व्यक्ति और 1 युवक हाटपीपल्या का निवासी शामिल है. चारो को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं दंपति जैसे ही देवास के पीठा रोड पर अपने मोहल्ले में पहुंचा, स्थानीय रहवासियों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया और देवास के स्वास्थ्य अमले का आभार भी प्रकट किया.
देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने इन चारों मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने पर खुशी जताते हुए इनके इलाज में लगी डाक्टरों की टीम की तारीफ़ करते हुए उनका आभार भी माना. साथ ही मीडियाकर्मियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिनकी सकारात्मक पत्रकारिता और सूचनाओं के द्वारा आमजन और प्रशासन इस संक्रमण से निपटने में सफलता हासिल कर रहा है. हम आपको बतादें कि देवास जिले में अब तक 22 कोरोना पॉजिटीव मरीज सामने आये है, जिनमे से 6 मरीजो की मौत हो चुकी है. आज 4 मरीजो के डिस्चार्ज हो जाने पर अब देवास जिले में कुल 12 मरीज है, जिनका इलाज इंदौर और देवास के अस्पतालो में ज़ारी है.