दतिया (PTI)। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के रचनाकार माने जाने वाले राज्य के डिप्टी CM डीके शिवकुमार मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वे दतिया जिले की प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ पहुंचे, जहां उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की. वहीं, रविवार को कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार उज्जैन में महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होंगे. इनके मध्यप्रदेश दौरे से ये कयास लगाए जा रहें हैं कि कांग्रेस एमपी का चुनाव कर्नाटक फॉर्मूले की तहत ही लड़ने वाली है.
दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन किए: 61 साल के कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार शनिवार दोपहर करीब 3 बजे दतिया पहुंचे. यहां वे पवित्र मंदिर पीतांबरा पीठ पहुंच और देवी-देवताओं की पूजा की. इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि शिवकुमार रविवार को उज्जैन के मंदिरों में भी मत्था टेकेंगे. पिछले महीने दक्षिणी राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत के बाद मध्य प्रदेश में उनकी धार्मिक स्थलों की यात्रा को धन्यवाद यात्रा के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी खबरें पढ़ें... |
रविवार को सुबह करीब 4 बजे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लेंगे. वह शहर के कालभैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे. कांग्रेस पार्टी में अपनी समस्या निवारण कौशल के लिए माहिर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार रविवार सुबह इंदौर से रवाना होंगे. बता दें कि पिछले महीने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा और जद(एस) ने 66 और 19 सीटें जीतीं थी.