दतिया। लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने कुछ रियायतें दी हैं, जिसमें ग्रीन जोन में बाजार खोलने की अनुमति भी शामिल है. ग्रीन जोन में होने के चलते दतिया में भी बाजार खुले. दतिया के उनाव कस्बे में बाजार खुलने पर पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए उन पर फूल बरसाए.
दतिया के उनाव कस्बे में लॉकडाउन के तीसरे चरण में सशर्त बाजार खोले गए हैं. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि, सभी सोशल डिसटेसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि, कोई भी बेवजह सड़क पर न घूमे, जरुरी काम होने पर ही बाजार जाएंं.