दतिया। जिला प्रशासन की टीम ने सेवड़ा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले क्लीनिक को सील कर दिया है.दरअसल जिला कलेक्टर संजय कुमार ने लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.उनका कहना है कि जहां भी नियमों का उल्लंघन हो रहा है वहां सख्त कार्रवाई की जाए.कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जगह जगह छापेमारी की.दबिश के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने सेवड़ा चुंगी के पास एक झोलाछाप क्लीनिक पर भीड़ देखी.मौके पर पहुंचकर प्रशासन के अफसरों ने क्लीनिक को सील कर दिया
नियमों का सरेआम हो रहा था उल्लंघन
सेवड़ा चुंगी के पास राम प्रकाश श्रीवास्तव की खुली झोलाछाप क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी. प्रशासनिक अमले को देखकर भीड़ तितर-बितर हो गई, जिसमें देखने में पाया गया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था.
फर्जी क्लीनिक पर तहसीलदार और बीएमओ की कार्रवाई, दस्तावेज नहीं मिलने पर क्लीनिक सील
मौके पर ही पीएचई अधिकारी राजेश श्रीवास्तव के साथ प्रशासनिक अमले ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया.