दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत होमगार्ड ग्राउंड में एक महिला की लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्राउंड में टहलने आए लोगों को सबसे पहले मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया में महिला की गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें- सिवनी: पुलिस ने सटोरिए को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चला रहा था फरार
मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं महिला के परिजनों का कहना है कि महिला एक चाय की दुकान का संचालन करती थी. दुकान को लेकर हुए कुछ विवाद पर ही किसी ने कंबो बाई की हत्या की है. फिलहाल हत्या के पीछे के कारण का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.