ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार दमोह पहुंचे प्रहलाद पटेल, जनता का जताया आभार

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 11:06 AM IST

केन्द्रिय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बारल दमोह पहुंचे. यहां जनता ने प्रहलाद सिंह पटेल का भव्य स्वागत किया.

दमोह

दमोह। नवनिर्वाचित सांसद और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र दमोह पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. बता दें कि प्रहलाद पटेल केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं.

प्रथम आगमन पर पहुंचे केन्द्रिय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे केन्द्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, मैं उसे बड़ी लगन के साथ निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का जितना आभार मानता हूं उतना दमोह की जनता का भी मानता हूं.

सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हम सब मिलकर इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाएंगे और विनम्र भाव से जनता की सेवा करते रहेंगे. बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जिसका विकास किया जाएगा.

दमोह। नवनिर्वाचित सांसद और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र दमोह पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. बता दें कि प्रहलाद पटेल केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं.

प्रथम आगमन पर पहुंचे केन्द्रिय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे केन्द्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, मैं उसे बड़ी लगन के साथ निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का जितना आभार मानता हूं उतना दमोह की जनता का भी मानता हूं.

सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हम सब मिलकर इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाएंगे और विनम्र भाव से जनता की सेवा करते रहेंगे. बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जिसका विकास किया जाएगा.

Intro:मोदी सरकार के मंत्री का हुआ दमोह में आगमन प्रहलाद पटेल के स्वागत में सड़कों पर उमड़े लोग

दमोह संसदीय सीट के इतिहास में पहली बार कोई सांसद बना है केंद्रीय मंत्री

प्रहलाद पटेल ने कहा दमोह में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं सभी को मिलेगा लाभ

Anchor. दमोह संसदीय सीट से सांसद चुनकर लोकसभा में पहुंचे प्रहलाद सिंह पटेल का मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार दमोह आगमन हुआ. प्रहलाद पटेल के दमोह आगमन के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रहलाद पटेल को फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन किया. इसके साथ ही प्रहलाद पटेल ने रास्तों पर पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.


Body:Vo. जबलपुर से दमोह की ओर दोपहर में निकले प्रहलाद सिंह पटेल शाम को दमोह पहुंच सके. दमोह जिले की सीमा मैं उनका स्वागत शुरू हुआ, तो रास्ते में पड़ने वाले हर एक गांव में कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने अपने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया. सांसद पहलाद पटेल इस दौरान हर एक गांव में रुके. उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. जबलपुर के बाद गुबरा, सिंगरामपुर, जबेरा, कलेरा, नोहटा, अभाना होते हुए वे दमोह पहुंचे. दमोह में उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. इसके साथ ही उन्होंने घंटाघर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अंबेडकर चौक पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं जटाशंकर चौराहे पर रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसी दौरान जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने दमोह के लोगों का आभार माना. साथ ही कहा कि दमोह की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनके सामने चुनौती है. जिसको उन्होंने स्वीकार किया है, और इस चुनौती को पूरा करना उनका लक्ष्य है.

बाइट- प्रहलाद सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री


Conclusion:Vo. दमोह के संसदीय इतिहास में पहली बार कोई सांसद केंद्रीय मंत्री बना है. इस अपेक्षा पर खरा उतरना प्रहलाद पटेल के सामने चुनौती है, तो दमोह के लोगों की आशाओं को पूरा करना उनका लक्ष्य भी है. जो उन्होंने अपने भाषणों के दौरान कहा है. वही दमोह के लोगों में भी पहली बार केंद्रीय मंत्री बने दमोह के सांसद का स्वागत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी. दमोह जिले की सीमा के साथ दमोह जिला मुख्यालय पर करीब 8 घंटे तक स्वागत का सिलसिला चलता रहा. जो उनके निवास पर जाकर समाप्त हुआ.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Jun 3, 2019, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.