ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में जनता के बीच मंत्री जी हुए Over Excited, बिना हेलमेट पहने चलाने लगे बाइक - बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते प्रह्लाद पटेल

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं. यानि कानून बनाने वाले ही कानून तोड़ रहे हैं.

prahlad patel
कानून से बड़े मंत्री जी!
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 10:22 PM IST

दमोह। केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel Video) ने महा अष्टमी के मौके पर महानिशा आरती में भाग लिया. वे अपने समर्थकों के साथ मां बड़ी देवी मंदिर पहुंचे थे. वहां से बगैर हेलमेट लगाए ही मोटरसाइकिल से शहर भ्रमण के लिए निकल गए.

कानून से बड़े मंत्री जी! बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते प्रह्लाद पटेल का video

मां बड़ी देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रह्लाद पटेल महा अष्टमी के मौके पर दमोह में थे. वे यहां मां बड़ी देवी के मंदिर में महा निशा आरती में शामिल हुए. वहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मां निशा की पूजा अर्चना की. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मेल मिलाप किया.

बिना हेलमेट बाइक चला रहे मंत्री प्रह्लाद पटेल

मंदिर में पूजा करने के बाद मंत्री प्रह्लाद पटेल(Prahlad Patel Riding Bike Without Helmet) समर्थकों के बीच पहुंचे. यहां एक बाइक रैली निकाली जानी थी. अति उत्साह में मंत्री खुद बाइक चलाने लगे. लेकिन वे भूल गए कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है. बिना हेलमेट के वे काफी दूर तक समर्थकों के साथ बाइक चलाते रहे. उन्हें ये क्यों ध्यान नहीं रहा कि वे एक मंत्री भी हैं, उनके हजारों समर्थक हैं. जो उन्हें फॉलो करते हैं. मंत्री जी को बिना हेलमेट बाइक चलाते देख वे भी प्रेरित होंगे कि कानून बनाने वाले ही जब कानून को मजाक समझते हैं, तो फिर हम क्यों किसी से डरें.

यहां मिल रहा Free में Petrol ! जानिए कौन दे रहा ये अनोखा Gift

कोरोना गाइडलाइन का भी नहीं रखा ध्यान

कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का अभी भी सभी को पालन करना है. जब मंत्री अपने समर्थकों के बीच थे, तो ना ही उनके चेहरे पर मास्क था, ना ही उनके समर्थकों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था.

दमोह। केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel Video) ने महा अष्टमी के मौके पर महानिशा आरती में भाग लिया. वे अपने समर्थकों के साथ मां बड़ी देवी मंदिर पहुंचे थे. वहां से बगैर हेलमेट लगाए ही मोटरसाइकिल से शहर भ्रमण के लिए निकल गए.

कानून से बड़े मंत्री जी! बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते प्रह्लाद पटेल का video

मां बड़ी देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रह्लाद पटेल महा अष्टमी के मौके पर दमोह में थे. वे यहां मां बड़ी देवी के मंदिर में महा निशा आरती में शामिल हुए. वहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मां निशा की पूजा अर्चना की. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मेल मिलाप किया.

बिना हेलमेट बाइक चला रहे मंत्री प्रह्लाद पटेल

मंदिर में पूजा करने के बाद मंत्री प्रह्लाद पटेल(Prahlad Patel Riding Bike Without Helmet) समर्थकों के बीच पहुंचे. यहां एक बाइक रैली निकाली जानी थी. अति उत्साह में मंत्री खुद बाइक चलाने लगे. लेकिन वे भूल गए कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है. बिना हेलमेट के वे काफी दूर तक समर्थकों के साथ बाइक चलाते रहे. उन्हें ये क्यों ध्यान नहीं रहा कि वे एक मंत्री भी हैं, उनके हजारों समर्थक हैं. जो उन्हें फॉलो करते हैं. मंत्री जी को बिना हेलमेट बाइक चलाते देख वे भी प्रेरित होंगे कि कानून बनाने वाले ही जब कानून को मजाक समझते हैं, तो फिर हम क्यों किसी से डरें.

यहां मिल रहा Free में Petrol ! जानिए कौन दे रहा ये अनोखा Gift

कोरोना गाइडलाइन का भी नहीं रखा ध्यान

कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है. कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का अभी भी सभी को पालन करना है. जब मंत्री अपने समर्थकों के बीच थे, तो ना ही उनके चेहरे पर मास्क था, ना ही उनके समर्थकों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था.

Last Updated : Oct 14, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.