दमोह । जिले के नए एसपी के रूप में हेमंत चौहान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पद संभाला. नए एसपी भोपाल से तबादला होने के बाद दमोह पहुंचे हैं. जहां पर उनका दमोह के पूर्व पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एडिशनल एसपी विवेक लाल, सीएसपी मुकेश अबद्रा, आरआई सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया.
एसपी कार्यालय पहुंचकर जहां एसपी हेमंत चौहान ने पदभार संभाला तो वहीं पूर्व एसपी विवेक सिंह भी एसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान हेमंत चौहान ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करना, महिला अपराधों को कम करना और पुलिस की सभी प्राथमिकताओं को ध्यान रखकर कानून व्यवस्था को बनाने का काम कियाा जाएगा. जिससे जिले में अमन शांति कायम रहे.
वहीं पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने दमोह में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली. जिसमें आगामी दिनों में बांदकपुर में लगने वाले शिवरात्रि का मेला, दमोह में आयोजित बुंदेली मेला एवं पथरिया में आयोजित मेले के विषय में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.