दमोह। राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग देश के हर जिले में शिविर लगाएगा. कार्यक्रम में बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरुक किया जाएगा. इसके साथ ही समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन 20 नवंबर को किया जाएगा. अभी तक देशभर में 38 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं.
लगाया जाएगा जागरुकता शिविर
कार्यक्रम में बच्चों को उनका अधिकार देने के लिए बाल आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए. साथ ही राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर में बाल आयोग के विषय में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा बच्चों की समस्याओं का स्वयं निराकरण किया जाएगा.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रजनीकांत ने कहा कि बच्चों के अधिकारों को उन तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए देशभर में ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य अधिकारी और पदाधिकारी शामिल होकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.