दमोह। जिले में एक सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें वे दो कारों पर फिल्मी स्टाइल में खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर सब इंस्पेक्टर की लापरवाही के लिए फटकार मिल रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर ये हुआ है कि खुद सब इंस्पेक्टर मनोज यादव ने इस पर सफाई दी. साथ ही एसपी हेमंत चौहान ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: 'कोरोना काल' में खाकी को शर्मसार कर रहा ये SI , सिंघम स्टाइल में बनाया वीडियो
वायरल हुआ वीडियो जिले की नरसिंहगढ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज यादव का है. सोशल मीडिया पर इसे लाकडाउन के दौरान शूट किया गया वीडियो बताया जा रहा है. लेकिन इस मामले में सब इंस्पेक्टर मनोज यादव का कहना है कि वो लॉकडाउन के पहले यानी तीन महीने पहले पुलिस ट्रेनिंग के लिए इंदौर गए थे. जहां लोग इस तरह के वीडियो शूट कर रहे थे और लोगों ने चेलेंज किया तो चेलेंज एक्सेप्ट करते हुए उन्होंने ये स्टंट किया था.
एसआई ने कहा कि उन्होंने इस वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म पर नहीं डाला. वीडियो अचानक कैसे वायरल हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि एसपी हेमंत चौहान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. सीएसपी को मामले की जांच सौंपी गई है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.