ETV Bharat / state

MP Damoh Swine flu पशु चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट, 2 दर्जन से अधिक सूअरों को मारकर दफनाया - killed and buried pigs

दमोह जिले के हटा क्षेत्र (MP Damoh Swine flu) में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैलने के बाद बड़ी मात्रा में सूअरों को मारकर दफनाया जा रहा है. इस बीमारी के फैलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लोग चिंतित हैं. पशु चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं. जिले में अभी तक यह बीमारी केवल हटा क्षेत्र तक ही सीमित है.

MP Damoh Swine flu Veterinary department alert
MP Damoh Swine flu पशु चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:54 AM IST

दमोह। जिले के हटा तहसील क्षेत्र में पालतू सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी के बाद पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड (Veterinary department alert) पर है. बीमारी पर नियंत्रण के लिए इन सूअरों को मारकर दफनाया जा रहा है. हटा में पशु चिकित्सा अधिकारी बीके असाटी के नेतृत्व में टीम द्वारा नवोदय वार्ड, ककराई आदि में सुअरों को मारने की कार्रवाई की जा रही है. सूअरों को इंजेक्शन देकर मारा जा रहा है. बाद में उन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा रहा है.

एक किमी के दायरे में तेज कार्रवाई : दअरसल, हटा में एक सूअर की मौत के बाद अफ़्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि होने के बाद इसके एक किलोमीटर क्षेत्र (Fast action within one km radius) को केंद्र बिंदू मानते हुए इसके दायरे में रहने वाले सूअरों को मारा जा रहा है. उन्हें सावधानी से डिस्पोज किया गया ताकि संक्रमण न फैले. 2 दिन में करीब 2 दर्जन से अधिक सूअरों को मारकर उन्हें दफनाया गया है. पशु चिकित्सा अधिकारी बीके असाटी का कहना है कि सूअरों में संक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा 9 किलोमीटर क्षेत्र को संदिग्ध मानकर विभाग निगरानी कर रहा है.

एमपी के इस जिले में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर, विशेषज्ञों की टीम ने 6 सुअरों को दी मर्सी किलिंग

समिति का गठन किया : निगरानी के लिए पशु चिकित्सा विभाग के साथ एसडीएम हटा, नगर पालिका प्रशासन, वन विभाग हटा थाना टीआई आदि की समिति गठित की गई है. पशु चिकित्सा विभाग बीमारी के मद्देनजर गंभीरता से कार्य कर रहा है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. हालांकि हटा में स्वाइन फ्लू की बीमारी मिलने के बाद जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन फिलहाल यह बीमारी केवल हटा क्षेत्र तक ही सीमित है. अन्य जगह से इसके फैलने की खबर नहीं है. इसके अलावा किसी इंसान में भी स्वाइन फ्लू होने का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है.

दमोह। जिले के हटा तहसील क्षेत्र में पालतू सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी के बाद पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड (Veterinary department alert) पर है. बीमारी पर नियंत्रण के लिए इन सूअरों को मारकर दफनाया जा रहा है. हटा में पशु चिकित्सा अधिकारी बीके असाटी के नेतृत्व में टीम द्वारा नवोदय वार्ड, ककराई आदि में सुअरों को मारने की कार्रवाई की जा रही है. सूअरों को इंजेक्शन देकर मारा जा रहा है. बाद में उन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा रहा है.

एक किमी के दायरे में तेज कार्रवाई : दअरसल, हटा में एक सूअर की मौत के बाद अफ़्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि होने के बाद इसके एक किलोमीटर क्षेत्र (Fast action within one km radius) को केंद्र बिंदू मानते हुए इसके दायरे में रहने वाले सूअरों को मारा जा रहा है. उन्हें सावधानी से डिस्पोज किया गया ताकि संक्रमण न फैले. 2 दिन में करीब 2 दर्जन से अधिक सूअरों को मारकर उन्हें दफनाया गया है. पशु चिकित्सा अधिकारी बीके असाटी का कहना है कि सूअरों में संक्रमण रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा 9 किलोमीटर क्षेत्र को संदिग्ध मानकर विभाग निगरानी कर रहा है.

एमपी के इस जिले में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर, विशेषज्ञों की टीम ने 6 सुअरों को दी मर्सी किलिंग

समिति का गठन किया : निगरानी के लिए पशु चिकित्सा विभाग के साथ एसडीएम हटा, नगर पालिका प्रशासन, वन विभाग हटा थाना टीआई आदि की समिति गठित की गई है. पशु चिकित्सा विभाग बीमारी के मद्देनजर गंभीरता से कार्य कर रहा है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. हालांकि हटा में स्वाइन फ्लू की बीमारी मिलने के बाद जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन फिलहाल यह बीमारी केवल हटा क्षेत्र तक ही सीमित है. अन्य जगह से इसके फैलने की खबर नहीं है. इसके अलावा किसी इंसान में भी स्वाइन फ्लू होने का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.