दमोह। अशोकनगर से पैदल चलकर आ रहे करीब 48 पुरुषों और महिलाओं के काफिले को पथरिया तहसील के पास रोक कर स्क्रीनिंग गईं. एक तरफ जहां प्रदेश सरकार नगर, जिला, और संभागों से लेकर छोटे कस्बों तक में चेक पोस्ट बनाए हुए हैं लेकिन उसके बाद भी नगर में बाहरी मजदूरों का आना रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
पैदल चलकर आए लोगों ने बताया यह 48 लोग शहडोल जिले से अशोकनगर मजदूरी के लिए खेत में कटाई का कार्य कर रहे थे, उसी दौरान पूरे देश लॉक डाउन हो गया तो ये लोग वापस नहीं आ पाए. जैसे ही उनकों मजदूरी का पैसा मिला तो करीब 8 दिन पहले से मजदूरों पैदल चलकर रेल मार्ग और मुख्य मार्ग से निकल पड़े और आठवें दिन दमोह जिले के पथरिया पहुंचे. जहां पर लोगों के द्वारा देखा गया एवं पथरिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं पथरिया विधायक प्रतिनिधि सलीम खान और अन्य कार्यकर्ता के द्वारा डॉक्टरों को जानकारी दी गई और सभी मजदूरों की जांच की गई.
इस मामले में दमोह कलेक्टर तरूण राठी से बात करने पर उनका कहना है कि पथरिया एसडीएम को आदेशित करके इन मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था कराई जाएगी. वहीं पथरिया नगर परिषद सीएमओ प्रभारी महेश कुमार सारिया का कहना है कि जितने भी लोग हैं उनके लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.