दमोह। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताकर रौब दिखा रहा था (CM Fake Private Secretary Arrested). दमोह का नटवरलाल साबित हुआ यह युवक पिछले कई महीनों से बड़े-बड़े अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक रहा था, लेकिन मामला उस समय खुल गया जब इस युवक ने शादी का कार्ड दमोह एसपी को भेजा. एसपी को मामले में संदेह हुआ तो उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से युवक की जानकारी हासिल की. वहां से पता चला कि आकाश दुबे नाम का कोई युवक मुख्यमंत्री का न निज सचिव है न ही स्टाफ का कोई सदस्य. इसके बाद एसपी राकेश कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तुरंत ही मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
खुद को बताता था मुख्यमंत्री का निज सचिव: कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक कई महीनों से मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर अपने आप को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताता और अधिकारियों पर रौब झाड़ कर उनसे हर तरह के काम भी करवा रहा था. हैरानी की बात तो यह है कि किसी भी अधिकारी ने आज तक यह जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर यह युवक वास्तव में है कौन. साथ ही किसी ने इस युवक पर कार्रवाई करने की हिम्मत तक नहीं दिखाई. लेकिन दमोह एसपी की सूझबूझ से बड़े-बड़े अधिकारियों को छका देने वाला दमोह का नटवरलाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
rewa army recruitment fraud पकड़ा गया नटवरलाल, जाने कैसे करता था आर्मी भर्ती के नाम पर ठगी
शादी का कार्ड देखकर SP को हुआ संदेह: इस मामले में एसपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि ''जब उनके पास शादी का कार्ड आया तो उन्हें संदेह हुआ. जिसकी जानकारी लेने पर पता चला कि युवक मुख्यमंत्री का न तो निज सचिव है न ही स्टाफ में पदस्थ है. तब मैंने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए और कोतवाली पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह फर्जी तरीके से यह सब कर रहा था. कोई व्यक्ति जो किसी भी माननीय का पदनाम गलत तरीके से धारण करता है वह अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए इस युवक पर धारा 419 और 170 के तहत कार्रवाई की गई है''.