ETV Bharat / state

राहुल सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेसियों में फूंका पुतला, कहा-जनता सिखाएगी सबक - पूर्व विधायक का फूंका पुतला

कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए राहुल सिंह के खिलाफ कांग्रेसियों ने पुतला दहन किया. इस दौरान उनके विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

former MLA Rahul Singh effigy burnt
पूर्व विधायक राहुल सिंह का फूंका पुतला
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 8:12 PM IST

दमोह। विधानसभा उपचुनाव के मतदान से पहले नेताओं के दलबदल का दौर जारी है. जहां एक के बाद एक कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में जिले से कांग्रेस विधायक रहे राहुल सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिससे भड़के कांग्रेसियों ने हटा तहसील में जमकर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया.

कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी

पढ़े: बस परिचालकों के समर्थन में उतरे कांग्रेस MLA राहुल सिंह, शिवराज सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

हटा के बस स्टैंड पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. वहीं मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध भी दर्ज कराया. इस दौरान कांग्रेस नेता आनंद मोहन पटेरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है. जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी और बीजेपी को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए धन और बल की कोशिश कर रही है.

जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष योगेश सराफ ने कहा कि, उपचुनाव में हार के डर से बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है. विधायक राहुल सिंह को 55 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. जिन्होंने जनता से गद्दारी की है. भारतीय जनता पार्टी के लोग घबराए हुए हैं, क्योंकि उपचुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है. इसी को देखते हुए उन्होंने एक विधायक को और खरीद लिया है.

दरअसल, संसदीय क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सीट दमोह विधानसभा से पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को हराकर राहुल सिंह विधायक बने थे. लेकिन राहुल सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिससे कांग्रेसियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

दमोह। विधानसभा उपचुनाव के मतदान से पहले नेताओं के दलबदल का दौर जारी है. जहां एक के बाद एक कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में जिले से कांग्रेस विधायक रहे राहुल सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिससे भड़के कांग्रेसियों ने हटा तहसील में जमकर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया.

कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी

पढ़े: बस परिचालकों के समर्थन में उतरे कांग्रेस MLA राहुल सिंह, शिवराज सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

हटा के बस स्टैंड पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. वहीं मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध भी दर्ज कराया. इस दौरान कांग्रेस नेता आनंद मोहन पटेरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है. जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी और बीजेपी को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए धन और बल की कोशिश कर रही है.

जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष योगेश सराफ ने कहा कि, उपचुनाव में हार के डर से बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है. विधायक राहुल सिंह को 55 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. जिन्होंने जनता से गद्दारी की है. भारतीय जनता पार्टी के लोग घबराए हुए हैं, क्योंकि उपचुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है. इसी को देखते हुए उन्होंने एक विधायक को और खरीद लिया है.

दरअसल, संसदीय क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सीट दमोह विधानसभा से पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को हराकर राहुल सिंह विधायक बने थे. लेकिन राहुल सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिससे कांग्रेसियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.