दमोह/रतलाम/राजगढ़। सनकुइया गांव में सांप के काटने से दो जुड़वा बहनों की मौत हो गई. दोनों जुड़वा 14 महीने की थीं. वहीं रतलाम में पानी में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई.वहीं राजगढ़ में भी दो लोगों की मौत हो गई है.
दमोह में दो जुड़वा बच्चों की मौत
घटना दमोह के सनकुइया गांव की है. जहां रविवार रात घर में सोते वक्त सांप के काटने से दो जुड़वा की मौत हो गई. बच्चियों का सांप काटा देख परिजन उन्हें झाड़फूंक कराने ले गए. उसके बाद जब बच्चियों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि डाक्टरों ने कहा कि कि मौत की वजह साफ नहीं है.
रतलाम में डूबने ने दो युवतियों की मौत
रतलाम के जुलवानिया गांव में दो युवतियों की पानी में डूबकर मौत हो गई. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के जुलवानिया गांव की है, जहां 14 वर्षीय बुआ और 12 वर्षीय भतीजी की नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों नदी में नहाने गईं थीं. तभी प्रेमलता गहरे पानी में चली गई. जिसे बचाने के लिए पूजा भी गहरे पानी में उतरी, लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला लिया है.
राजगढ़ में करंट लगने से दो की मौत
राजगढ़ के सारंगपुर तहसील स्थित हराना गांव में दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई. हरियाणा के रहने वाले सेठी सिंह और बलबीर सिंह फसल की कटाई कर रहे थे. वहीं इस दौरान फसल की कटाई करते वक्त हार्वेस्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. पहले व्यक्ति ने हार्वेस्टर पर निकलने वाली लाइन को ऊपर करना चाहा, उसी दौरान उसे करंट लग गया,साथ ही हार्वेस्टर में बैठे दूसरे व्यक्ति को भी करंट लग गया और दोनों की मौत हो गई