ETV Bharat / state

टाइगर के बाद अब पक्षियों की गणना, पेंच नेशनल पार्क में खाक छान रही विशेषज्ञों की टीम - chhindwara news

पेंच नेशनल पार्क के पक्षियों की पहली बार गणना की जा (Wildlife expert team first time Birds survey) रही है, इससे पहले तक सिर्फ टाइगर की गणना की जाती रही है.

Wildlife expert team first time Birds survey
पेंच नेशनल पार्क के पक्षियों की पहली बार गणना
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 1:57 PM IST

छिंदवाड़ा। अभी तक पेंच नेशनल पार्क में सिर्फ टाइगर की गणना होती थी. यह पहला मौका है, जब पेंच नेशनल पार्क में पक्षियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है, इस सर्वे के लिए 10 राज्यों के 65 विशेषज्ञों की टीम इन दिनों पार्क में पहुंची है. विशेषज्ञों की टीम पार्क में डेरा जमाए हुई है, 27 से 30 जनवरी तक चलने वाले इस सर्वेक्षण का काम इंदौर से आई संस्था वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेंसी के सहयोग से किया जा रहा है, सर्वेक्षण के लिए संस्था के माध्यम से पूरे देश से पक्षी विशेषज्ञ को उनके सर्वेक्षण के पूर्व के अनुभव एवं दक्षता के आधार पर बुलाया गया है.

Nature Photography का बेहतरीन सीजन 'मानसून', देखिए रंग बिरंगे पक्षियों की आकर्षक तस्वीरें

पेंच नेशनल पार्क में 150 प्रजातियों के पक्षी

पेंच नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि पार्क में करीब 150 अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी (Wildlife expert team counting all birds first time in Pench National Park) हैं, सर्वेक्षण के बाद ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. सभी विशेषज्ञ पेंच नेशनल पार्क के करमाझिरी रेंज में ठहरे हुए हैं.

Wildlife expert team first time Birds survey
पेंच नेशनल पार्क के पक्षियों की पहली बार गणना

मोबाइल ऐप के जरिए किया जा रहा सर्वे

डब्ल्यूएनसी के अध्यक्ष सुरेंद्र बागड़ा ने पेंच पार्क में पक्षी सर्वेक्षण के लिए आए सभी पक्षी विशेषज्ञों को पक्षी सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन को संचालित करने के विषय में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में स्वयंसेवक मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण का काम करेंगे, इसके लिए संपूर्ण पार्क के कोर एवं बफर क्षेत्रों में चिह्नित स्थलों पर एक-दो सदस्यों का दल बनाकर रवाना किया जा रहा है, जहां पक्षी विशेषज्ञ स्थानीय कर्मचारियों के सहयोग से ट्रांजैक्ट लाइन एवं ट्रेल पर चलकर सुबह-शाम दो पालियों में सर्वेक्षण का काम करेंगे.

Wildlife expert team first time Birds survey
पेंच नेशनल पार्क के पक्षियों की पहली बार गणना

30 जनवरी तक पूरा हो जाएगा सर्वेक्षण

पेंच नेशनल पार्क के डायरेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों की गणना करना है, ताकि प्रबंध हेतु योजना बनाते समय उनके प्राकृतिक आवास व्यवहार आदि के संबंध में बेहतर प्रयास किए जा सकें. सर्वे के जरिए नई प्रजाति के पक्षियों का भी सर्वे होगा. 30 जनवरी को सर्वेक्षण के बाद सभी दल करमाझिरी रेंज में इकट्ठे होंगे और डेटा इक्कट्ठा किया जाएगा. इसके बाद पता चल पाएगा कि पेंच नेशनल पार्क में कितनी प्रजाति के कितने पक्षी हैं.

छिंदवाड़ा। अभी तक पेंच नेशनल पार्क में सिर्फ टाइगर की गणना होती थी. यह पहला मौका है, जब पेंच नेशनल पार्क में पक्षियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है, इस सर्वे के लिए 10 राज्यों के 65 विशेषज्ञों की टीम इन दिनों पार्क में पहुंची है. विशेषज्ञों की टीम पार्क में डेरा जमाए हुई है, 27 से 30 जनवरी तक चलने वाले इस सर्वेक्षण का काम इंदौर से आई संस्था वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेंसी के सहयोग से किया जा रहा है, सर्वेक्षण के लिए संस्था के माध्यम से पूरे देश से पक्षी विशेषज्ञ को उनके सर्वेक्षण के पूर्व के अनुभव एवं दक्षता के आधार पर बुलाया गया है.

Nature Photography का बेहतरीन सीजन 'मानसून', देखिए रंग बिरंगे पक्षियों की आकर्षक तस्वीरें

पेंच नेशनल पार्क में 150 प्रजातियों के पक्षी

पेंच नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि पार्क में करीब 150 अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी (Wildlife expert team counting all birds first time in Pench National Park) हैं, सर्वेक्षण के बाद ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. सभी विशेषज्ञ पेंच नेशनल पार्क के करमाझिरी रेंज में ठहरे हुए हैं.

Wildlife expert team first time Birds survey
पेंच नेशनल पार्क के पक्षियों की पहली बार गणना

मोबाइल ऐप के जरिए किया जा रहा सर्वे

डब्ल्यूएनसी के अध्यक्ष सुरेंद्र बागड़ा ने पेंच पार्क में पक्षी सर्वेक्षण के लिए आए सभी पक्षी विशेषज्ञों को पक्षी सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन को संचालित करने के विषय में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में स्वयंसेवक मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण का काम करेंगे, इसके लिए संपूर्ण पार्क के कोर एवं बफर क्षेत्रों में चिह्नित स्थलों पर एक-दो सदस्यों का दल बनाकर रवाना किया जा रहा है, जहां पक्षी विशेषज्ञ स्थानीय कर्मचारियों के सहयोग से ट्रांजैक्ट लाइन एवं ट्रेल पर चलकर सुबह-शाम दो पालियों में सर्वेक्षण का काम करेंगे.

Wildlife expert team first time Birds survey
पेंच नेशनल पार्क के पक्षियों की पहली बार गणना

30 जनवरी तक पूरा हो जाएगा सर्वेक्षण

पेंच नेशनल पार्क के डायरेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों की गणना करना है, ताकि प्रबंध हेतु योजना बनाते समय उनके प्राकृतिक आवास व्यवहार आदि के संबंध में बेहतर प्रयास किए जा सकें. सर्वे के जरिए नई प्रजाति के पक्षियों का भी सर्वे होगा. 30 जनवरी को सर्वेक्षण के बाद सभी दल करमाझिरी रेंज में इकट्ठे होंगे और डेटा इक्कट्ठा किया जाएगा. इसके बाद पता चल पाएगा कि पेंच नेशनल पार्क में कितनी प्रजाति के कितने पक्षी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.