छिंदवाड़ा। पुलिस कर्मचारी द्वारा एक शराबी की पिटाई का वीडियो सामने आया था, इस वीडियो के आधार पर छिंदवाड़ा की पिपलानारायणवार पुलिस चौकी में पदस्थ दो पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया गया था. अब इन दो पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है, फिलहाल मामले की विभागीय जांच जारी है.
छिंदवाड़ा के सौसर विधानसभा में पीपलानारायणवार पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा एक शराबी की बेरहमी से पिटाई करते हुए 2 पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने के आने के बाद पुलिस के असंवेदनशील रवैए को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराबी की पिटाई करने वाले 2 पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया था.
मामले में चल रही जांच के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने बताया कि अब इन दोनों आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, इस मामले में पुलिस विभागीय जांच कर रही है.
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा की पिपलानारायणवार पुलिस चौकी में एक शराबी को बेरहमी से पीटते हुए 2 पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने बाद पुलिस के इस असंवेदनशील रवैए को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने शराबी की पिटाई करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया था और अब आगे जांच में उन दोनों को सस्पेंड भी कर दिया गया है.