छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में दो प्रदेशों को जोड़ने वाली सड़क पर कई सालों से रेलवे ओवर ब्रिज नहीं बना है. जबकि इस वजह से पांढुर्णा के रेलवे फाटक पर हर एक घंटे में आवागमन ठप हो जाता है.जिसके चलते वाहन चालक और राहगीरों को घंटों तक रेलवे फाटक पर खड़े रहना पड़ रहा हैं. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग कई सालों से ओवरब्रिज की मांग कर रहे है लेकिन आज तक रेलवे विभाग ने लोगों की मांग पर आज तक अमल नहीं किया. जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा हैं.
दो वार्ड की जनता पैदल पार करती है पटरी
अमरावती रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज नहीं होने से दो वार्ड की जनता को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और अगर रेलवे फाटक बंद रहता है तो वे अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करते हैं.इतना ही नहीं रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग कई सालों से की जा रही है. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने नागपुर रेलवे विभाग को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन आज तक ओवरब्रिज की मांग पूरी नहीं हुई है. जिसके चलते हर एक घंटे में यहां जाम की स्थिति बनी रहती है.