ETV Bharat / state

PHE मंत्री के भाषण के दौरान लाइट हुई गुल, जनरेटर के सहारे की जनसभा - amarwara news

अमरवाड़ा में भूमि पूजन शिलान्यास करने पहुंचे PHE मंत्री जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय लाइट गुल हो गई, जिसके बाद जनरेटर चालू करके सभा को संबोधित किया.

भाषण के दौरान लाइट हुई बंद
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:27 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में भूमि पूजन शिलान्यास करने और जनसभा को संबोधित करने पहुंचे छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ और मध्य प्रदेश के PHE मंत्री सुखदेव पांसे जब सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय लाइट गुल हो गई. जिसके बाद मंत्री दो- तीन मिनट माइक के सामने खड़े रहकर माइक को फूंक मारकर लाइट आने का इंतजार करते रहे.

भाषण के दौरान लाइट हुई बंद

हालांकि थोड़ी देर बाद जनरेटर चालू कर दिया गया, जिसके बाद पांसे ने जनसभा को संबोधित किया. लेकिन जब तक सभा चली तब तक शहर की लाइट बंद थी और जैसा ही सभा खत्म हुई, उसके कुछ मिनट बाद लाइट आ गई

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में भूमि पूजन शिलान्यास करने और जनसभा को संबोधित करने पहुंचे छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ और मध्य प्रदेश के PHE मंत्री सुखदेव पांसे जब सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी समय लाइट गुल हो गई. जिसके बाद मंत्री दो- तीन मिनट माइक के सामने खड़े रहकर माइक को फूंक मारकर लाइट आने का इंतजार करते रहे.

भाषण के दौरान लाइट हुई बंद

हालांकि थोड़ी देर बाद जनरेटर चालू कर दिया गया, जिसके बाद पांसे ने जनसभा को संबोधित किया. लेकिन जब तक सभा चली तब तक शहर की लाइट बंद थी और जैसा ही सभा खत्म हुई, उसके कुछ मिनट बाद लाइट आ गई

Intro:Body:अमरवाड़ा- अमरवाड़ा में भूमि पूजन शिलान्यास करने और जनसभा को संबोधित करने पहुंचे छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ उनके साथ मध्य प्रदेश शासन के पीएचई मंत्री सुखदेव पाते जब सभा को संबोधित कर रहे थे उसी समय लाइट गोल हो गई और पीएचई मंत्री 2-3 मिनट माइक के सामने खड़े रहकर माइक को फूंक मारकर लाइट आने का इंतजार करते रहे
जहां एक और प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिजली के कारण सुर्खियों में हैं आज ऐसा ही एक नजारा सभा में देखने को मिला जब पीएचई मंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे तो उसी समय लाइट चली गई और पीएचई मंत्री माइक के सामने खड़े रहे हालांकि थोड़ी देर बाद जनरेटर चालू करके सभा को संबोधित किया लेकिन जब तक सभा चली जब तक शहर की लाइट बंद थी और जैसा ही सभा खत्म हुई उसके कुछ मिनट बाद लाइट आ गईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.