छिंदवाड़ा। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस मौके पर 107 साल के बुजुर्ग मतदाता को सम्मानित भी किया गया. इसके साथ ही मतदान के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए नुक्कड़ नाटक किये गये और मतदान जागृती से संबंधित अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र बांटे गए. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और बच्चे उपस्थित रहे और ये कार्यक्रम महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में आयोजित किया गया.
वहीं अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया की लगातार मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. वहीं इस कार्यक्रम में बुजुर्ग मतदातों को सम्मानित किया गया और लगातार युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागृत भी किया गया. इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं जैसे चित्रकला और प्रश्न उत्तर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसके माध्यम से बच्चों में मतदान के प्रति जागरूकता लाई जा सके.