छिंदवाड़ा। चौरई विधानसभा क्षेत्र की खुटपिपरिया पंचायत के शासकीय स्कूल प्रांगण में सांसद नकुलनाथ व प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने जनसभा को संबोधित किया. साथ ही 1.5 करोड़ के अलग-अलग कार्यों का भूमि पूजन भी किया. नकुलनाथ ने कहा कि बारिश के चलते कई कार्यक्रम निरस्त हो गये हैं, लेकिन खुटपिपरिया का कार्यक्रम निरस्त नहीं किया गया क्योंकि मुझे लोकसभा चुनाव में चौरई विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा लीड खुटपिपरिया से मिली थी. इसलिए आपको धन्यवाद देने मुझे आना ही था. शासन आपका प्रशासन आपका सांसद आपकी मुख्यमंत्री आपका तो जब सब कुछ आपका है तो आप कुछ सोच समझकर बड़ा मांगेगें तो वो निश्चित ही पूरा होगा. माचागोरा का पानी पूरे चौरई विधानसभा क्षेत्र में जायेगा, जिसका सर्वे कराया जा रहा है और सर्वे रिपोर्ट के आधार शुगर फैक्ट्री लगाई जाएगी.
सुखदेव पांसे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की समस्या को मुख्यमंत्री और सांसद, प्रभारी मंत्री, कांग्रेसी नेता सुनते हैं कोई और सुनता है क्या?लोकसभा-विधानसभा चुनाव में आयातित नेता आते हैं, बड़ी बड़ी बात करते हैं. फिर चुनाव बाद कहां चले जाते हैं, यह पता नहीं चलता, समस्या का निराकरण हमारे नेता ही करते हैं. इसके अलावा और कोई माई का लाल नहीं करता.
वहीं मीडिया से बात करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा के स्किल सेन्टर की तारीफ भी हुई है और जिले के युवाओं का ज्यादा से ज्यादा स्किल बढ़े और उनका विकास हो, इसलिए स्किल सेन्टर खोले जाएंगे.