ETV Bharat / state

मोक्षदायिनी नर्मदा के पवित्र जल से जल्द सिंचित होगा छिन्दवाड़ाः नकुलनाथ - प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे

छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा क्षेत्र के खुटपिपरिया गांव में सांसद नकुलनाथ और प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने जनसभा को संबोधित किया.

Nakulnath said
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:26 PM IST

छिंदवाड़ा। चौरई विधानसभा क्षेत्र की खुटपिपरिया पंचायत के शासकीय स्कूल प्रांगण में सांसद नकुलनाथ व प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने जनसभा को संबोधित किया. साथ ही 1.5 करोड़ के अलग-अलग कार्यों का भूमि पूजन भी किया. नकुलनाथ ने कहा कि बारिश के चलते कई कार्यक्रम निरस्त हो गये हैं, लेकिन खुटपिपरिया का कार्यक्रम निरस्त नहीं किया गया क्योंकि मुझे लोकसभा चुनाव में चौरई विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा लीड खुटपिपरिया से मिली थी. इसलिए आपको धन्यवाद देने मुझे आना ही था. शासन आपका प्रशासन आपका सांसद आपकी मुख्यमंत्री आपका तो जब सब कुछ आपका है तो आप कुछ सोच समझकर बड़ा मांगेगें तो वो निश्चित ही पूरा होगा. माचागोरा का पानी पूरे चौरई विधानसभा क्षेत्र में जायेगा, जिसका सर्वे कराया जा रहा है और सर्वे रिपोर्ट के आधार शुगर फैक्ट्री लगाई जाएगी.

सुखदेव पांसे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की समस्या को मुख्यमंत्री और सांसद, प्रभारी मंत्री, कांग्रेसी नेता सुनते हैं कोई और सुनता है क्या?लोकसभा-विधानसभा चुनाव में आयातित नेता आते हैं, बड़ी बड़ी बात करते हैं. फिर चुनाव बाद कहां चले जाते हैं, यह पता नहीं चलता, समस्या का निराकरण हमारे नेता ही करते हैं. इसके अलावा और कोई माई का लाल नहीं करता.

वहीं मीडिया से बात करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा के स्किल सेन्टर की तारीफ भी हुई है और जिले के युवाओं का ज्यादा से ज्यादा स्किल बढ़े और उनका विकास हो, इसलिए स्किल सेन्टर खोले जाएंगे.

छिंदवाड़ा। चौरई विधानसभा क्षेत्र की खुटपिपरिया पंचायत के शासकीय स्कूल प्रांगण में सांसद नकुलनाथ व प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने जनसभा को संबोधित किया. साथ ही 1.5 करोड़ के अलग-अलग कार्यों का भूमि पूजन भी किया. नकुलनाथ ने कहा कि बारिश के चलते कई कार्यक्रम निरस्त हो गये हैं, लेकिन खुटपिपरिया का कार्यक्रम निरस्त नहीं किया गया क्योंकि मुझे लोकसभा चुनाव में चौरई विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा लीड खुटपिपरिया से मिली थी. इसलिए आपको धन्यवाद देने मुझे आना ही था. शासन आपका प्रशासन आपका सांसद आपकी मुख्यमंत्री आपका तो जब सब कुछ आपका है तो आप कुछ सोच समझकर बड़ा मांगेगें तो वो निश्चित ही पूरा होगा. माचागोरा का पानी पूरे चौरई विधानसभा क्षेत्र में जायेगा, जिसका सर्वे कराया जा रहा है और सर्वे रिपोर्ट के आधार शुगर फैक्ट्री लगाई जाएगी.

सुखदेव पांसे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की समस्या को मुख्यमंत्री और सांसद, प्रभारी मंत्री, कांग्रेसी नेता सुनते हैं कोई और सुनता है क्या?लोकसभा-विधानसभा चुनाव में आयातित नेता आते हैं, बड़ी बड़ी बात करते हैं. फिर चुनाव बाद कहां चले जाते हैं, यह पता नहीं चलता, समस्या का निराकरण हमारे नेता ही करते हैं. इसके अलावा और कोई माई का लाल नहीं करता.

वहीं मीडिया से बात करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा के स्किल सेन्टर की तारीफ भी हुई है और जिले के युवाओं का ज्यादा से ज्यादा स्किल बढ़े और उनका विकास हो, इसलिए स्किल सेन्टर खोले जाएंगे.

Intro:चौरई विधानसभा के ग्राम खुटपिपरिया में सांसद नकुलनाथ एवेम प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने ली जनसभा साथ ही 1.5 करोड़ के कार्यो का किया लोकार्पण Body:चौरई विधानसभा की खुटपिपरिया पंचायत के शासकीय स्कूल प्रांगण में जिले के सांसद नकुलनाथ एवेम प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने जनसभा को संबोधित किया साथ ही 1.5 करोड़ के अलग अलग कार्यो का भूमी पूजन भी किया । सभा को संबोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि बारिश के चलते मेने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिया लेकिन खुटपिपरिया का कार्यक्रम निरस्त नही किया क्योंकि मुझे लोकसभा चुनाव में चौरई विधानसभा से सबसे ज्यादा लीड खुटपिपरिया से मिली थी इसलिए आपको धन्यबाद देने मुझे आना ही था साथ ही कहा कि शासन आपका प्रशासन आपका सांसद आपका मुख्यमंत्री आपका तो जब सब कुछ आपका तो आप कुछ सोच समझकर बड़ा मांगियेगा क्योकि वो निश्चित पूरा होगा । ओर कहा कि माचागोरा का पानी पूरी चौरई विधानसभा में जायेगा साथ ही चांद में सर्वे कराया जा रहा है सर्वे रिपोर्ट के आधार शुगर फैक्ट्री डाली जाएगी ।

सुखदेव पांसे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की समस्या को मुख्यमंत्री सांसद प्रभारी मंत्री कांग्रेसी नेतागण सुनते है कोई और सुनता है क्या लोकसभा विधानसभा चुनाव में आयातित नेता आते है बड़ी बड़ी बात करते है फिर चुनाव के बाद कहा चले जाते है समस्या सुनने क्यो नही आते समस्या का निराकरण हमारे नेता करते इसके अलाबा कोई माईके लाल नही करता ।

जनसभा के कार्यक्रम में दीपक सक्सेना गंगा प्रसाद तिवारी अशोक तिवारी नीलेश उईके के साथ चौरई क्षेत्र के विधायक सुजीत चौधरी उपस्थित थे ।

मीडिया से बात करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि अभी जो निवेशको के लिए इंदौर में कार्यक्रम आयोजित हुआ था उसमें मेने उधोगपतियो से छिन्दवाड़ा में उद्योग लगाने की बात कही तो उन्होंने चांद क्षेत्र में सर्वे कराकर शुगर फैक्टरी डालने की बात कही साथ ही छिन्दवाड़ा के स्किल सेन्टर की तारीफ़ भी हुई जिले के युवाओं का ज्यादा से ज्यादा स्किल बढ़े उनका विकास हो लिए ओर स्किल सेन्टर खोले जाएंगे ।Conclusion:विसुअल जो संलग्न है क्रम अनुसार उनकी जानकारी है
बाइट 1 सांसद नकुलनाथ
विसुअल 5 नकुलनाथ का मंचीय भाषण जिसमे अपने मुख्यमंत्री शासन प्रसाशन की बात कही
विसुअल 3 नकुलनाथ का मंचीय भाषण जिमसें कर्जा माफ की बात है
विसुअल 2 जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे का माईके लाल बाला भाषण है
विसुअल 8 में जनसभा में उपस्थित जनता का है
विसुअल 1 में मंच पर आते हुए अभिवादन का है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.