ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग, नकुलनाथ ने रेल मंत्री को लिखा पत्र - पूर्व सीएम कमलनाथ

छिंदवाड़ा में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद नकुलनाथ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.

MP Nakulnath
सांसद नकुलनाथ
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:01 AM IST

छिन्दवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर छिंदवाड़ा में रेल सुविधाएं शुरू करने और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. पत्र में तीन बिन्दुओं पर नकुलनाथ ने पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.

  • हजरत निजामुदीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का रूट बदलने और रूट विस्तार की मांग

गाड़ी संख्या 12409 और 12410 हजरत निजामुदीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन संचालित होती है. ट्रेन का रूट सप्ताह में दो दिन झांसी बिलासपुर के बीच वाया ललितपुर, बीना, बालखेड़ी, सागर, कटनी, मुंडवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, पेड्रारोड किया जाए, सप्ताह के तीन दिन झांसी-बिलासपुर के बीच वाया ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, आमला, छिंदवाड़ा, इतवारी नागपुर, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और जयपुर होकर किया जाए. साथ ही ट्रेन का रूट विस्तार रायगढ़ से वाया झारसुगुडा, राउलकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खडकपुर होते हुए संतरागांछी शालीमार तक किया जाए. जिससे दिल्ली-कोलकाता के बीच वैकल्पिक मार्ग से छिंदवाड़ा और कटनी क्षेत्र के रेलयात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.

  • छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18237-18238 का रूट परिवर्तन

बहुप्रतीक्षित छिंदवाड़ा-इतवारी आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हो चुका है, क्षेत्रीय जनता की सुविधा को देखते हुए, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का रूट परिवर्तन करते हुए इसका संचालन इतवारी नागपुर आमला के बीच वाया छिंदवाड़ा होकर किया जाए.

  • पंचवेली पैसेंजर एवं पातालकोट एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग

कोरोना संक्रमण काल के शुरूआत में बंद हुई अधिकतर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है, लेकिन पेंचव्हेली पेैसेंजर गाड़ी संख्या 59385-59386 एवं पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14624-14623 शुरू नहीं हो सका है. जिसके चलते दिल्ली और इंदौर जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए पेंचव्हेली पैसेंजर और पातालकोट एक्सप्रेस को फिर से शुरू करना है.

  • पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी रेल मंत्री को लिखा था पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को तीन पत्र लिखकर छिंदवाड़ा में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए बात कही थी ,सांसद नकुलनाथ ने केंद्रीय रेलमंत्री से अपेक्षा की है कि वे उपरोक्त मांगो पर गौर कर छिंदवाडा जिले के रेलयात्रियो को तत्काल रेल सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु समुचित प्रयास करेंगे

छिन्दवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर छिंदवाड़ा में रेल सुविधाएं शुरू करने और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. पत्र में तीन बिन्दुओं पर नकुलनाथ ने पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.

  • हजरत निजामुदीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का रूट बदलने और रूट विस्तार की मांग

गाड़ी संख्या 12409 और 12410 हजरत निजामुदीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन संचालित होती है. ट्रेन का रूट सप्ताह में दो दिन झांसी बिलासपुर के बीच वाया ललितपुर, बीना, बालखेड़ी, सागर, कटनी, मुंडवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, पेड्रारोड किया जाए, सप्ताह के तीन दिन झांसी-बिलासपुर के बीच वाया ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, आमला, छिंदवाड़ा, इतवारी नागपुर, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और जयपुर होकर किया जाए. साथ ही ट्रेन का रूट विस्तार रायगढ़ से वाया झारसुगुडा, राउलकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खडकपुर होते हुए संतरागांछी शालीमार तक किया जाए. जिससे दिल्ली-कोलकाता के बीच वैकल्पिक मार्ग से छिंदवाड़ा और कटनी क्षेत्र के रेलयात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.

  • छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18237-18238 का रूट परिवर्तन

बहुप्रतीक्षित छिंदवाड़ा-इतवारी आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हो चुका है, क्षेत्रीय जनता की सुविधा को देखते हुए, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का रूट परिवर्तन करते हुए इसका संचालन इतवारी नागपुर आमला के बीच वाया छिंदवाड़ा होकर किया जाए.

  • पंचवेली पैसेंजर एवं पातालकोट एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग

कोरोना संक्रमण काल के शुरूआत में बंद हुई अधिकतर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है, लेकिन पेंचव्हेली पेैसेंजर गाड़ी संख्या 59385-59386 एवं पातालकोट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14624-14623 शुरू नहीं हो सका है. जिसके चलते दिल्ली और इंदौर जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए पेंचव्हेली पैसेंजर और पातालकोट एक्सप्रेस को फिर से शुरू करना है.

  • पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी रेल मंत्री को लिखा था पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को तीन पत्र लिखकर छिंदवाड़ा में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए बात कही थी ,सांसद नकुलनाथ ने केंद्रीय रेलमंत्री से अपेक्षा की है कि वे उपरोक्त मांगो पर गौर कर छिंदवाडा जिले के रेलयात्रियो को तत्काल रेल सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु समुचित प्रयास करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.